एथलेटिक्स में इतिहास रचने वाली दुती चंद का अगला लक्ष्य ओलंपिक

Webdunia
शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (18:02 IST)
नई दिल्ली। एशियाई खेलों में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली ओडिशा की फर्राटा धाविका दुती चंद ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनका अब एकमात्र लक्ष्य 2020 के टोकियो ओलंपिक में देश के लिए पदक हासिल करना है।
 
 
दुती जकार्ता से गुरुवार रात स्वदेश लौटीं और शुक्रवार को उनके राज्य ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उन्हें सम्मानित किया।

इन दोनों यूनिवर्सिटी के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने इस अवसर पर बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुती को दोनों रजत पदक जीतने के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है और साथ ही अगले ओलंपिक तक उनकी ट्रेनिंग का सारा खर्चा उठाने का वादा किया है।
 
फर्राटा एथलीट ने इस सम्मान से अभिभूत होते हुए कहा कि मुझे खुशी और गर्व है कि मैंने महान एथलीट पीटी उषा के बाद फर्राटा स्पर्धा में देश को पदक दिलाया है। मैंने खेलों में जाने से पहले वादा किया था कि मैं पदक जरूर हासिल करूंगी और मैंने इस वादे को पूरा कर लिया है। अब मेरा अगला लक्ष्य 2020 के ओलंपिक है।
 
जकार्ता में 11.32 सेकंड का समय लेकर 100 मीटर दौड़ में फोटो फिनिश में रजत जीतने वाली दुती ने कहा कि इस साल की हमारी सारी स्पर्धाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब अगले साल एशियन चैंपियनशिप और सैफ गेम्स होने हैं लेकिन मेरा एकमात्र लक्ष्य अगले ओलंपिक हैं और अगले 2 साल मैं इसी लक्ष्य के साथ अपनी तैयारी करूंगी।
 
इस अवसर पर मौजूद दुती के कोच नागराज रमेश ने कहा कि एशियाई खेलों में एथलेटिक्स का स्तर बहुत ही ऊंचा है और इन खेलों में फर्राटा दौड़ में पदक जीतना बेहद मुश्किल काम है। रमेश ने कहा कि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले 17 एशियाई खेलों में भारत ने फर्राटा दौड़ों में महिला वर्ग में मात्र 1 रजत और 2 कांस्य जीते थे जबकि दुती ने एक ही खेलों में 2 रजत जीत लिए। यह उसकी कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने वाले जज्बे का परिणाम है।
 
एक माइक्रो सेकंड से स्वर्ण से चूकने वाली दुती को हालांकि इस बात का अफसोस रहा कि वे स्वर्ण हासिल नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि दरअसल यह लंबाई का मामला था। स्वर्ण जीतने वाली एथलीट ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए बेहतर चेस्ट फिनिश किया जबकि मैं मामूली अंतर से चूक गई। मुझे इस बात पर अब मेहनत करनी होगी कि फोटो फिनिश में ऐसी नौबत दोबारा न आए।
 
दुती ने साथ ही लंबाई की समस्या को खारिज करते हुए कहा कि मेरे पास लंबाई नहीं तो क्या हुआ? भगवान की दया से मेरी स्प्रिंट बहुत तेज है इसलिए मुझे नहीं लगता कि लंबाई कोई समस्या है, फिर भी मैं इस मामले में आगे बेहतर करने की कोशिश करूंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख