विश्व मीडिया ने की ब्लैटर के इस्तीफे की मांग

Webdunia
गुरुवार, 28 मई 2015 (18:54 IST)
जिनीवा। भ्रष्टाचार और धोखेबाजी के आरोपों में शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद विश्व मीडिया ने गुरुवार को फीफा अध्यक्ष जोसेफ ब्लैटर के इस्तीफे की मांग की है।

स्विट्जरलैंड में ला माटिन दैनिक ने पहले पन्ने पर लिखा कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। ब्लैटर की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। ला टेम्प्स ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से फीफा में लंबे समय से चली आ रही सत्ता से छुटकारा मिल गया है।
 
पिछले 17 साल से फीफा के अध्यक्ष ब्लैटर शुक्रवार को फिर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैदान में हैं। अमेरिकी जांचकर्ताओं ने हालांकि बुधवार को जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 9 फुटबाल अधिकारी हैं। दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 साल की जेल हो सकती है।
 
'द टाइम्स ऑ फ साउथ अफ्रीका' ने ‘वर्ल्ड कप ऑफ फ्राड’ शीर्षक दिया, वहीं ब्रिटेन में 'द टाइम्स' ने अपने संपादकीय आलेख में फीफा को ‘रेड कार्ड’ दिया और कहा कि सेप ब्लैटर विश्व फुटबॉल को बदनाम कर रहे हैं।
 
अखबार ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देकर फीफा में आमूलचूल बदलाव का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। द गार्डियन ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा जबकि द सन ने ब्लैटर की जमकर निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने इतने खूबसूरत खेल के दिल में कैंसर को पनपने दिया।
 
जर्मनी में बिल्ड टेब्लॉयड ने पहले पन्ने पर ब्लैटर की तस्वीर के साथ शीर्षक दिया ‘गेट आउट'। अखबार ने कहा कि ब्लैटर खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो या नहीं लेकिन यह सवाल किया कि क्या वे सत्ता में बने रहने के लिए इन अपराधियों को बचा रहे थे।
 
फ्रांस के लिबरेशन ने इसे ‘फीफा नोस्त्रा’ करार देते हुए मारियो पुजो की ‘द गॉडफादर’ किताब का कवर पेज छापा है जिसमें फुटबॉल की डोर कठपुतलियों को नचाने वाले के हाथ में दिखाई गई है।
 
फुटबॉल के दीवाने इटली में द ला रिपब्लिका ने कहा कि ब्लैटर के फीफा को भूकंप के झटके। यह साबित हो गया है कि विश्व फुटबॉल चोरों की मंडली है। नीदरलैंड्स में डे टेलीग्राफ ने कहा कि फीफा द फ्राड। (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया