भारतीय फुटबॉल टीम में मणिपुर के 8 और 2 एनआरआई खिलाड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (22:40 IST)
नई दिल्ली। भारत की ज़मीन पर पहली बार आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप के लिए  21 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें अकेले मणिपुर से आठ खिलाड़ी और दो एनआरआई खिलाड़ी शामिल हैं। 
        
फीफा विश्वकप का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है, जिसकी शुरुआत छह अक्टूबर से होगी। मेज़बान भारतीय टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' में शामिल किया गया है, जहां उसके साथ अमेरिका, कोलंबिया, घाना की टीमें हैं। 
 
भारत छह अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला अमेरिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगा। उसके बाद वह नौ और 12 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में ही कोलंबिया और घाना के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा।
        
भारत की अंडर-17 टीम के कोच लुईस नार्टन डी मातोस ने कहा 'हमारा मानना है कि हम अंडर-17 टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। हमने काफी मेहनत की है और खेल में सुधार किया है। लेकिन साथ ही हम दुनिया की बेहतरीन टीमों के साथ उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी तैयार हैं।'
        
उन्होंने कहा 'हम हर मैच जीतने की कोशिश करेंगे चाहे जीतने की उम्मीद पांच फीसदी ही क्यों न हो। हम हार नहीं मानेंगे और फुटबॉल में कुछ भी असंभव नहीं होता है। हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि हम उन्हीं की तरह मजबूत हैं।'
         
फीफा टूर्नामेंट में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारने के उद्देश्य से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अंडर-17 खिलाड़ियों को कई विदेशी दौरों पर भेजा जहां उन्होंने मेसेडोनिया, सर्बिया और बेनेफिका जैसी टीमों के साथ मुकाबले खेले। भारतीय टीम ने मैक्सिको में चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया जहां उन्होंने मैक्सिको और कोलंबिया की टीम से मैच हारे लेकिन चिली से 1-1 से ड्रा खेलकर सभी को चौंका दिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

अगला लेख