एमएस धोनी ने दिखाई दरियादिली, विराट ने भी दिल नहीं तोड़ा...

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (01:08 IST)
- सीमान्त सुवीर 
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितम्बर को खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दोनों टीमें होलकर की नगरी इंदौर पहुंच गईं। एयरपोर्ट पर एमएस धोनी की दरियादिली देखने को मिली तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी एक बच्ची का दिल नहीं तोड़ा। विमानतल पर ऐसे कई नजारे देखने को मिले, जिसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रति सम्मान को और बढ़ा दिया...

कोलकाता में दूसरा वनडे मैच खेलकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को इंदौर लाने वाले विशेष विमान ने शाम 4.30 बजे लैंडिंग की और 5 बजे खिलाड़ी देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट के बाहर आई। सबसे पहले चीफ कोच रवि शास्त्री बाहर निकले और उसके बाद कप्तान विराट कोहली। उनके पीछे अजिंक्य रहाणे और अन्य खिलाड़ी थे। 
 
विमानतल पर जमा करीब 500 भारतीय प्रशंसकों की भीड़ एमएस धोनी को खोज रही थी क्योंकि सभी खिलाड़ी  बाहर आ चुके थे सिवाए धोनी के। चूंकि धोनी टैरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद पद) हैं, लिहाजा आर्मी के कई असफर भी विमानतल पर मौजूद थे। धोनी इन्हीं अफसरों के साथ बाहर निकले।
धोनी के ऑटोग्राफ लेने के लिए पुलिस के एक अधिकारी अपनी दो बच्चियों के साथ मौजूद थे। इन लड़कियों को धोनी ने न केवल ऑटोग्राफ दिए बल्कि उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इनमें से एक बच्ची विराट कोहली का  स्कैच बनाकर लाई थी। धोनी ने कहा इस पर तो विराट कोहली ऑटोग्राफ देंगे...
 
चूंकि विराट भारतीय टीम को ले जाने वाली बस में सवार होकर सबसे अगली सीट पर बैठ चुके थे, लिहाजा  उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को कहा कि वे बच्ची से स्कैच लेकर आएं। इसके बाद विराट ने उस स्कैच पर  अपना ऑटोग्राफ देकर स्कैच बनाने वाली बच्ची को खुश कर दिया...
 
भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी शांत मुद्रा में थे और अधिकांश ने ईयर फोन लगा रखे थे। विमानतल पर  दोनों टीमों की अगवानी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से केप्टन मनोहर शर्मा, राजेश वलेचा, शेरसिंह, अल्पेश शाह, वासु गंगवानी और नरेन्द्र मेनन ने की। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाड़ी तो एयरपोर्ट से शाम 5 बजे होटल 'रेडिसन' के लिए रवाना हो गए थे जबकि उनका लगेज साढ़े छह बजे रवाना किया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 132 नग और भारतीय टीम के 128 नग होटल पहुंचाए गए। 
 
इंदौर के बरसाती मौसम को देखते हुए न तो विराट और न ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ विकेट देखने पहुंचे क्योंकि दोनों को पहले ही बता दिया गया था कि पूरा मैदान कवर्स से ढंका हुआ है...मौसम विभाग तो आने वाले दो दिनों में वर्षा की संभावना जता रहा है। 
 
तीसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाना है जबकि शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे बाद होलकर स्टेडियम से कवर्स  हटाए गए और शाम साढ़े पांच बजे वापस पूरे मैदान को ढंक दिया गया। दोपहर से शाम 7 बजे तक मौसम खुला हुआ था लेकिन इसके बाद एक बार फिर होलकर स्टेडियम के ऊपर काले बादलों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था...
 
ऑस्ट्रेलिया टीम शनिवार की सुबह होलकर स्टेडियम पर अभ्यास करने पहुंचेगी जबकि भारतीय टीम का अभ्यास सत्र 1 बजे बाद शुरू होगा। तीसरे वनडे मैच का टिकट अपनी जेब में रखे हरेक की जुबां पर यही लब्ज हैं कि बस...आने वाले दो दिन बारिश न हो और उन्हें क्रिकेट के रोमांच में गोता लगाने का भरपूर मौका मिले... 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख