बेल्जियम को हरा फाइनल का टिकट पाने उतरेगा भारत

Webdunia
गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (18:14 IST)
एंटवर्प। जबरदस्त फार्म में चल रही भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार को मेजबान बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
  
      
क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को हराकर अंतिम चार में पहुंची भारतीय टीम का हौंसला इस वक्त काफी मजबूत है और उसका पूरा ध्यान इसी लय को बरकरार रखते हुए मेजबान टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में उतरने पर है। भारत की पूरी कोशिश होगी कि वह मलेशिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए जीत अपने नाम करे।

गत वर्ष भारत तीन बार बेल्जियम से भिड़ चुका है। वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के दिल्ली चरण में बेल्जियम ने भारत को 2-1 से हराया था। इसके बाद एफआईएच वर्ल्ड कप में भी भारत बेल्जियम से करीबी अंतर से टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में 2-3 से हार गया था। तीसरी मुलाकात में भारत ने पिछली हार का बदला चुकता करते हुए मजबूत बेल्जियम को हीरो हाकी चैंपियंस ट्रॉफी में 4-2 से हराया।

ऐसे में कप्तान सरदार सेना के सामने बेल्जियम को उसी के मैदान पर हराकर फाइनल का टिकट हासिल करना बड़ी चुनौती होगी। मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में जीत के हीरो बने ड्रैग फ्लिकर जसजीत सिंह पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी।

जसजीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो कमाल के गोल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जबकि गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने जबरदस्त बचाव किए थे और सेमीफाइनल में एक बार फिर उनकी जिम्मेदारी अधिक होगी।  

बेल्जियम के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान सरदार ने कहा 'हम बेल्जियम के खिलाफ मैच को लेकर आश्वस्त हैं। हमारी टीम अच्छी फार्म में है। हमने मलेशिया के खिलाफ मैच में पेनल्टी कार्नर को अहम समय में गोल में तब्दील किया। जसजीत ने लगातार दो गोल किए और इससे उनका भरोसा भी काफी बढ़ा है, जिससे वह बेल्जियम के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहरा सकेंगे।'

कप्तान ने कहा हमें बेल्जियम के खिलाफ मैच में अपने डिफेंस पर सबसे अधिक काम करना होगा क्योंकि यह टीम डिफेंस को भेदने के लिए जानी जाती है। लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम इन्हें डी में घुसने का मौका न दें।

सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर कोच पान वाल एस ने कहा हमने पिछले मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन हमें मेजबान टीम के खिलाफ डिफेंस मजबूत करना होगा। हमें शुरुआती गोल करने पर ध्यान देना होगा और बढ़त अपने हाथ में रखनी होगी। बेल्जियम एक मजबूत टीम है और उसके खिलाफ सर्तकता बहुत जरूरी है।

कोच ने कहा मुझे खुशी है कि टीम अपनी रणनीतियों को लागू कर रही है। हम पेनल्टी कॉर्नर पर मिले मौकों को गोल में बदल पा रहे हैं और अंतिम चार के मुकाबले में यही सबसे अहम होगा कि इस लय को बनाकर रख सकें। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया