इमोबाइल के गोल से इटली जीता

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (12:28 IST)
पेरिस। लाजियो के स्ट्राइकर सीरो इमोबाइल के इंजुरी टाइम में दागे गोल की बदौलत इटली ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में मैसेडोनिया को 3-2 से हरा दिया।

 
ग्रुप जी मुकाबले में 4 बार का चैंपियन इटली दुनिया की 146वें नंबर की टीम के खिलाफ हार के कगार पर था लेकिन इमोबइल के 2 गोल से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
टोरीनो के स्ट्राइकर एंड्रिया बेलोटी ने 24वें मिनट में इटली को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक इटली की टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हॉफ में 15वें मिनट में इलिजा नेस्तोरोवस्की ने मैसेडोनिया को बराबरी दिलाई जबकि 2 मिनट बाद मिडफील्डर फरहान हसानी ने 1 और गोल दागकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
 
मैच में जब 15 मिनट का समय बचा था, तब इमोबाइल ने इटली को 2-2 से बराबरी दिलाई। मार्को पारोलो ने 90वें मिनट में गोल किया लेकिन यह ऑफ साइड हो गया। इमोबाइल ने हालांकि इंजुरी टाइम में गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दूसरी तरफ स्पेन ने अल्बानिया को 2-0 से हराया। स्पेन की ओर से डिएगो कोस्टा और नोलितो ने गोल दागे।
 
ग्रुप डी के मैच में सर्बिया ने ऑस्ट्रिया को 3-2 से हराया जबकि आयरलैंड ने मालदोवा को 3-1 से शिकस्त दी। ग्रुप आई में क्रोएशिया ने फिनलैंड को 1-0 से हराया जबकि आईसलैंड ने तुर्की को 2-0 से पछाड़ा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख