9 से 19 साल के भारतीय छात्रों ने बनाए फॉर्मूला 1 कार के मॉडल

Webdunia
सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (23:55 IST)
नई दिल्ली। भारत में ग्रेटर नोएडा में फॉर्मूला-1 का बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट बना हुआ है लेकिन इस सर्किट पर 3 आयोजनों के बाद पिछले कई वर्षों से किसी भी फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन नहीं हुआ है। इसके बावजूद एफ-1 कारों को लेकर भारतीय छात्रों में जबरदस्त उत्साह है और उन्होंने इन कारों के मॉडल तैयार किए हैं।
 
9 से 19 साल के छात्रों ने दुनिया के सबसे बड़े स्टैम चेलेंज एफ-1 इन स्कूल्स इंडिया के दूसरे सत्र में हिस्सा लिया जिसका ग्रैंड फिनाले नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ। गुडगांव के स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल की ओरियन रेसिंग इसमें विजेता बनी।
 
साकेत ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के मैटाडोर्स को दूसरा और राजधानी के द ब्रिटिश स्कूल के स्टालियन को तीसरा स्थान मिला। इन विजेता स्कूलों को अब नवंबर 2019 में अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, जहां 49 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
 
एफ-1 स्कूल्स इंडिया के इन कंट्री चीफ यशराज सिंह ने इन टीमों को सम्मानित करते हुए कहा कि जब हमने एफ-1 इन स्कूल्स के इंडिया चैप्टर की शुरुआत की थी तब हमें अंदाजा नहीं था कि भारत में इतने प्रतिभाशाली छात्र दिखाई देंगे। इन किशोरों ने कार डिजाइनिंग से लेकर ब्रांड एसोसिएशन और मार्केटिंग तक अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया है। इसके लिए छात्रों ने 1 साल तक तैयारी की थी।
 
मुंबई, बेंगलोर और दिल्ली एनसीआर में क्षेत्रीय राउंड के बाद फाइनल राउंड हुआ जिसमें 80 टीमों ने क्वालीफाई किया। छात्रों के सामने फॉर्मूला 1 रेसिंग कार बनाने और इसे 24 मीटर के रेस ट्रैक पर दौड़ाने की चुनौती थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख