ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार गोल रोकने वाली सविता पुनिया बनी कप्तान
एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी से रानी को मिला आराम
नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को आगामी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी।कप्तान रानी रामपाल को अगले महीने होने वाली महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आराम दिया गया है।
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में ऑस्ट्रेलिया से हुए क्वार्टर फाइनल मैच में सविता पुनिया ने एक नहीं 2 नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूरे 7 पेनल्टी कॉर्नर विफल कर दिए थे। इसके अलावा दो मैदानी गोल भी सविता पुनिया ने रोके, ऐसे में देखा जाए तो उनके डी में रहते हुए कुल 9 प्रयोसों में से एक भी बार गेंद गोल पोस्ट में नहीं जा पायी थी। इस कारण भारत यह ऐतिहासिक मैच 1-0 से जीतने में सफल रहा था।
कोरिया के डोंगाई में पांच से 12 दिसंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत पांच तारीख को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा और इस सिंगल-पूल टूर्नामेंट में आगे चीन, कोरिया, जापान और मलेशिया से भिड़ेगा।
एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर चुनी गई सविता को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है, जबकि अनुभवी डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। टीम में गोलकीपर रजनी एतिमारपू और डिफेंडर उदिता, निक्की प्रधान और गुरजीत कौर भी शामिल हैं, जो टोक्यो ओलंपिक टीम का हिस्सा थीं।
मिडफील्डर्स के रूप में टीम में सुशीला चानू पुखरामबम, निशा, मोनिका, नेहा, ज्योति शामिल हैं जो टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर अभियान समाप्त करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। टोक्यो ओलंपिक में अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर चुनी गई नमिता टोप्पो और ओडिशा की उनकी साथी लिलिमा मिंज को भी टीम में शामिल किया गया है। फॉरवर्ड लाइन में दो बार की ओलंपियन वंदना कटारिया के साथ नवनीत कौर होंगी, जो टोक्यो ओलंपिक टीम का हिस्सा थीं। फारवर्ड राजविंदर कौर, मारियाना कुजूर और सोनिका को भी टीम में रखा गया है।
इसके अलावा नवजोत कौर और युवा सुमन देवी थौडम को वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में चुना गया है, जिन्हें मूल टीम के किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या कोरोना संक्रमित होने से टूर्नामेंट से बाहर होने पर ही खेलने की अनुमति दी जाएगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने टीम के बारे में कहा, “ कुछ दुर्भाग्यपूर्ण चोटों और दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्व कप के लिए जूनियर टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों के शामिल होने के बावजूद मुझे लगता है कि हमने आगामी महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक अच्छी टीम का चयन किया है। यह टूर्नामेंट कुछ नए युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वाद लेने का एक अच्छा अवसर होगा और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि क्या हम प्रशिक्षण में की गई चीजों पर अमल कर सकते हैं। ”
कोच ने कहा, “ मुझे यकीन है कि टोक्यो ओलंपिक में हमारी सफलता के बाद उम्मीदें अधिक हैं, लेकिन हम सभी फिर से शून्य से शुरू करेंगे। मुझे विश्वास है कि हम अपनी क्षमताओं को दिखा सकते हैं और अपनी टीम को लगातार तेज गति से खेलते हुए देखेंगे। ”
भारतीय टीम जहां पांच दिसंबर को थाईलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी, वहीं छह दिसंबर को उसका सामना मलेशिया और आठ दिसंबर को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया से होगा। भारत नाै दिसंबर को चीन और 11 दिसंबर को जापान से भिड़ेगा। फाइनल 12 दिसंबर को पूल के टॉपर और पूल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच होगा। 2018 में आयोजित पिछले संस्करण में, भारत कोरिया के पीछे उपविजेता रहा। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के 2018 संस्करण में भारत उपविजेता रहा, जबकि कोरिया विजेता बना था।
टीम :
गोलकीपर : सविता (कप्तान), रजनी ई
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, उदिता, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर
मिडफील्डर : निशा, सुशीला चानू, पुखराम्बम, नमिता टोप्पो, मोनिका, नेहा, ज्योति , लिलिमा मिंज
फॉरवर्ड : नवनीत कौर, वंदना कटारिया, राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर, सोनिका।