गरीबों को राशन बांट रहे हैं टेनपिन बॉलिंग चैंपियन हमीद

Webdunia
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (17:58 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में टेनपिन बॉलिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी शेख अब्दुल हमीद देश में लगे लॉकडाउन के दौरान राजधानी में गरीब और बेसहारा लोगों को राशन पहुंचाने के काम में लगे हैं। शेख हमीद ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर वह जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सुभान ट्रस्ट की ओर से राशन वितरण का काम किया जा रहा है। अब तक 50 हजार लोगों को राशन पहुंचाने का काम किया गया है। उनका लक्ष्य इस संकट के दौरान 10 लाख लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का है।
 
उन्होंने कहा कि सुभान ट्रस्ट की ओर से दिल्ली के अलावा आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों, भोपाल और मुंबई में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान उन परिवारों को भी चिन्हित करके राशन पहुंचाया जा रहा है जो परेशान हाल में हैं लेकिन शर्म के कारण सामने आकर नहीं बता रहे हैं। 
 
उन्हें इस सामाजिक कार्य में मदद के लिए कुछ लोगों ने उन्हें वित्तीय मदद देने का आग्रह किया लेकिन उन्हें मना कर दिया गया और कहा कि यह पारिवारिक ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है इसलिए इसमें किसी की मदद नहीं ली जाएगी।
 
शेख हमीद ने कहा कि राशन वितरण के कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इस काम के लिए राजधानी में उनके 15 से 20 लोग राशन वितरण में लगे हैं। इस दौरान लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने के लिए भी आग्रह किया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि शेख हमीद ने वर्ष 2002 के राष्ट्रमंडल खेलों में टेनपिन बॉलिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वर्ष 2014 में थाईलैंड टूर टाइटल ऑफ एशियन बॉलिंग फेडरेशन (एबीएफ), थाईलैंड में खिताब हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख