हाथ-पैर तोड़ दे? हम ऐसे देवता को नहीं जानते, MMA प्लेयर की बात सुन प्रेमानंद महाराज हैरान

कृति शर्मा
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (16:00 IST)
Premanand Maharaj MMA  : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे जहां अनुष्का शर्मा ने उनसे प्रेम भक्ति मांगी थी और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर प्रेमानंदजी महाराज ने उन्हें कहा था कि "कभी-कभी आप कितना भी अभ्यास करें, आप फ़ैल हो जाते हैं। यह कठिन है, लेकिन असफलता के दौरान मुस्कुराना और धैर्य बनाए रखना वास्तव में महत्वपूर्ण है" और देखिए! दुनियाभर में जब उन्हें उनकी फॉर्म के लिए क्रिटिसाइज़ किया जा रहा था और उनके रिटायरमेंट की मांगे उठने लगी थी, तब विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से सभी को जवाब देते हुए बता दिया कि उन्हें 'किंग कोहली' क्यों कहा जाता है।

<

Virat Kohli and Anushka Sharma Along With Daughter Vamika and Son Akaay Visit Premanand Maharaj At Vrindavan Dham!

Maharaj Ji said "It's your Prarabdh Bhog which gives tough times. Do your Practice & Naam Jaap. Once Prarabdh Bhog is over, you'll get back form" pic.twitter.com/t3RW68iEEV

— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) January 10, 2025 >
कोहली की सेंचुरी के बाद प्रेमानंद जी का वही वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ और क्रिकेट ही नहीं दूसरे खेल के भी खिलाड़ी उनके पास सुझाव लेने पहुंचे। हालही में एक MMA प्लेयर ने उनके आश्रम जाकर उनसे पूछा कि मैं अपने अंदर बल और अग्नि लाने के लिए किस देवता की पूजा करूँ क्योंकि जिस तरह का वे खेल खेलते हैं उसमे सामने वाले को मारने या बेहोश करना होता है, इस दौरान संभावना है कि उसके या आपके हाथ पैर भी टूट सकते हैं।

तब महाराजी जी ने कहा कि हम तो ऐसा खेल पसंद नहीं करते जिसमें प्लेयर एक दूसरे के हाथ पैर तोड़ डाले, उसे मार डाले। प्लेयर ने कहा कि मेरे अंदर अचानक प्रेम विचार (भगवान के प्रति) ज्यादा बहने लगे हैं इसलिए यह सवाल पनप रहा है। तब प्रेमानंद ने पूछा यार ऐसा कोनसा खेल होता है, तब खिलाड़ी ने जवाब दिया Mixed Martial Arts (MMA) प्रेमानंद महाराज ने ताजुब करते हुए कहा "यार ऐसे खेल नहीं होने चाहिए, हार जीत वाले खेल तो ठीक है पर हाथ पैर ही तोड़ दे, उसको मार डाले! क्या मर भी सकता है इस खेल में आदमी?

खिलाड़ी ने जवाब देते हुए कहा कि हाँ एक दो बार हुआ है ऐसा, प्रेमानंद जी ने कहा कि इस विषय पर हम सलाह नहीं देंगे, हम तो ऐसे देवता को नहीं जानते जो दूसरे को मारे, हम तो ऐसे देवता को जानते हैं जो दूसरे को बचाता है, हम तो यही सलाह देंगे कि इस तरह बलवान बनो कि जहाँ किसी के हाथ पैर टूटने की स्थिति हो वहां तुम बचा लो! हाँ अगर वे अत्याचारी हैं तो बात अलग है, जैसे आर्मी के जवानों का हम इसलिए आदर करते हैं अपने देश को बचाने के लिए अपने प्राण दे देते हैं और आतंवादियों के प्राण भी ले लेते हैं।  

ALSO READ: जयपुर के मार्शल आर्ट्स चैंपियन की मैच के दौरान मौत, घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

क्या होता है मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स?
(Mixed Martial Arts)
 
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) एक बहुत ही रोमांचक और चैलेंजिंग खेल है, यह एक ऐसा खेल है, जिसमें कई अलग-अलग मार्शल आर्ट्स Styles का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कराटे, जूडो, कुंग फू, बॉक्सिंग, ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और रेसलिंग जैसी स्टाइल मिलती हैं। इसमें दोनों हाथों और पैरों से अटैक किए जाते हैं, और मुकाबला खड़ा या जमीन पर भी हो सकता है। यह एक सम्पूर्ण लड़ाई कला (Perfect Fighting Art) है, जिसमें बॉडी पॉवर, तकनीक और स्ट्रेटेजी का सही मिश्रण होता है। इसका मुख्य उद्देश्य खुद को सुरक्षित रखना और शारीरिक ताकत बढ़ाना है।
 
MMA में खिलाड़ियों को कई अलग अलग तकनीकों की प्रैक्टिस करना पड़ता है, जैसे पंच, किक्स, एल्बो, नी, चोक्स, सबमिशन, और ग्रैपलिंग। यह खेल पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो गया है, और इसके बड़े मुकाबले वर्ल्ड लेवल पर होते हैं, जैसे UFC (Ultimate Fighting Championship)।


ALSO READ: पैसे नहीं मिल रहे होते तो पाकिस्तान क्रिकेट की बात नहीं करता, शोएब अख्तर ने हार के बाद टीम और मैनेजमेंट को लताड़ा

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख