भारत ने जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 26 सदस्यीय टीम घोषित की

Webdunia
गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (18:30 IST)
भारत ने शुक्रवार से आर्मेनिया के येरेवान में शुरू हो रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 26 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है।चार दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 26 वजन वर्ग में 448 युवा मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।

हाल में संपन्न एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के भारतीय जूनियर टीम आत्मविश्वास से भरी है। भारत ने एशियाई चैंपियनशिप में कुल 21 पदक जीते थे जिसमें लड़कियों ने 13 और लड़कों ने आठ पदक जीते थे।

एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले ब्रिजेश (46 किग्रा), दिवाश (50 किग्रा), योगेश (57 किग्रा), राहुल कुंडू (70 किग्रा) और हार्दिक (80 किग्रा) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में लड़कों के अपने-अपने वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सिकंदर (48 किग्रा), साहिल (52 किग्रा), जतिन (54 किग्रा), सारथी (60 किग्रा), कबिराज सिंह (63 किग्रा), प्रशांत (66 किग्रा), साहिल (75 किग्रा) और हेमंत (80 किग्रा से अधिक) भी लड़कों के वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

लड़कियों के जूनियर वर्ग में एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता परी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), निधि (66 किग्रा), आकांक्षा (70 किग्रा) और मेघा (80 किग्रा) के अलावा नेहा (46 किग्रा), पायल (48 किग्रा), अमीषा (54 किग्रा), विनी (57 किग्रा), जॉयश्री देवी (60 किग्रा), सृष्टि (63 किग्रा), कृतिका (75 किग्रा) और प्राची (80 किग्रा से अधिक) भारत की प्रतिनिधित्व करेंगे।(भाषा)

टीम इस प्रकार है:

लड़के: ब्रिजेश (46 किग्रा), सिकंदर (48 किग्रा), दिवाश (50 किग्रा), साहिल (52 किग्रा), जतिन (54 किग्रा), योगेश (57 किग्रा), सारथी सैनी (60 किग्रा), कबिराज सिंह (63 किग्रा), प्रशांत (66 किग्रा), राहुल कुंडू (70 किग्रा), साहिल (75 किग्रा), हार्दिक (80 किग्रा) और हेमंत (80 किग्रा से अधिक)

लड़कियां: नेहा लुंठी (46 किग्रा), पायल (48 किग्रा), परी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), अमीषा (54 किग्रा), विनी (57 किग्रा), जॉयश्री देवी (60 किग्रा), सृष्टि (63 किग्रा), निधि ढुल (66 किग्रा), आकांक्षा (70 किग्रा), कृतिका (75 किग्रा), मेघा (80 किग्रा) और प्राची (80 किग्रा सेअधिक)।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ मकाऊ ओपन में भारत का अभियान समाप्त

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया

अगला लेख