दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के 17 पदक पक्के

Webdunia
शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (23:36 IST)
दुबई:शीर्ष भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां शुक्रवार को शबाब अल एहली क्लब में चल रहे तीसरे शेख हमदन बिन राशिद अल मक्तूम दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपिशनशिप 2021 टूर्नामेंट में 17 पदक पक्के करके एक बार फिर यह बता दिया कि आखिर वे पैरा बैडमिंटन की दुनिया में सबसे मजबूत क्यों हैं।
 
शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रमोद भगत (एमएस एसएल3), मनोज सरकार (एमएस एसएल3), सुकंत कदम (एमएस एसएल4), नितेश कुमार (एमएस एसएल4), कृष्ण नागर (एमएस एसएच6), मानसी जोशी (डब्ल्यूएसएसएल3) और पारूल परमार (डब्ल्यूएसएसएल3) ने शुक्रवार को अपने-अपने एकल और युगल मुकाबलों में प्रभावी जीत के साथ न केवल सेमीफाइनल में प्रवेश किया, बल्कि भारत के लिए 17 पदक सुनिश्चित किए। भगत को छोड़ कर इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने इवेंट में दो पदक सुनिश्चित किए हैं।
 
दिन के सबसे खास मुकाबले भगत, होनहार पलक कोहली (डब्ल्यूएस एसयू 5) और प्रेम कुमार अली (एमएस डब्ल्यूएच1) के रहे, जिन्होंने तीन पदक सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने वर्ग में एकल, युगल और मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
 
विश्व चैंपियन प्रमोद भगत ने 44 मिनट तक चले पुरुष एकल एसएल3 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के पूर्व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी युकून रुकाइंदी को 21-16, 21-13 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में वह मलेशिया के मोहम्मद हुजैरी अब्दुल मालेक से भिड़ेंगे, जबकि हमवतन पहली सीड मनोज सरकार के साथ पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 के सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद अरबाज अंसारी और दीप रंजन बिसोई से भिड़ेंगे।
 
इसके अलावा मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 इवेंट में प्रमोद भगत ने पलक कोहली के साथ हमवतन चिराग बरेता और मनदीप कौर को 21-10, 21-17 से मात दी और अब फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों लुकास मजूर और फाउस्टाइन नोएल की फ्रांस की जोड़ी से भिड़ेंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख