इंडिया ओपन मुक्केबाजी में भाग लेंगे 25 देश

Webdunia
बुधवार, 10 जनवरी 2018 (20:39 IST)
नई दिल्ली। इंडिया ओपन मुक्केबाजी का आयोजन यहां त्यागराज स्टेडियम में 28 जनवरी से एक फरवरी तक त्यागराज स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें क्यूबा, रूस और कजाकिस्तान सहित 25 देशों के मुक्केबाज अपनी चुनौती पेश करेंगे।


भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत में पहली बार इंडिया ओपन का आयोजन किया जा रहा है और इसमें क्यूबा, रूस और कजाकिस्तान सहित 25 देशों के मुक्केबाज अपनी चुनौती पेश करेंगे।

अजय सिंह ने बताया कि भारत की चार टीमें इस टूर्नामेंट में उतरेंगी। उन्होंने बताया कि भारत वर्ल्ड सीरीज ऑफ़ बॉक्सिंग में हिस्सा लेगा और भारत के घरेलू चरण के मैच 23 मार्च से खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मुक्केबाजी संघ के अस्तित्व में आने के बाद से भारतीय मुक्केबाजों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है और भारतीय मुक्केबाजों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पदक जीते हैं। इसके अलावा भारत ने अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप खासतौर पर गुवाहाटी में युवा महिला विश्व मुक्केबाजी का आयोजन किया था।

जिसमें भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते। अजय सिंह ने इस अवसर पर इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा की तीन मुक्केबाजों ज्योति, साक्षी और नीतू को सम्मानित किया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर

IPL Playoffs से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के क्लासेन कीपर का फॉर्म में आना है टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

ENG vs PAK मैच में होगी हारिस राउफ की वापसी. टीम मैनेजमेंट से थे खफा

अगला लेख