Asian Champions Trophy में अविजित भारतीय टीम ने 8-1 से मलेशिया को हराया

Asian Champions Trophy में सेमीफाइनल जाने वाली पहली टीम बनी भारत

WD Sports Desk
बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (15:03 IST)
एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में गत विजेता भारत विजयी रथ पर सवार होकर मलेशिया के खिलाफ 8-1 से जीत गई और सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई। मलेशिया के खिलाफ भारत के राजकुमार पाल ने हैट्रिक की और पूरे मुकाबले में मलेशिया सिर्फ 1 गोल ही कर पाया। भारत का अगला मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा।

भारत तीन मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर है।छह टीमों का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जा रहा है जिसमें शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी । फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा।

भारत ने इससे पहले मेजबान चीन को 3 . 0 से और जापान को 5 . 1 से हराया था।पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का सामना बृहस्पतिवार को कोरिया से और शनिवार को पाकिस्तान से होगा।

भारत और मलेशिया के बीच 2023 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम हाफटाइम तक 1 . 3 से पीछे थी जिसके बाद वापसी करके 4 . 3 से जीत दर्ज करके खिताब जीता।

भारतीय स्ट्राइकरों ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पांच फील्ड गोल किये जबकि जुगराज, हरमनप्रीत और उत्तम ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये।

भारत ने आक्रामक शुरूआत करके पहले ही क्वार्टर में लगातार हमले बोले। राजकुमार ने तीसरे ही मिनट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले दम पर गेंद को गोल के भीतर डाला। तीन मिनट बाद अराइजीत ने भारत की बढत दुगुनी कर दी।

एक मिनट बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाकर भारत को पहले ही क्वार्टर में 3 . 0 की बढत दिला दी।दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने आक्रामक शुरूआत की और पेनल्टी कॉर्नर भी बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका।

भारत को 22वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से एक पर हरमनप्रीत ने गोल किया। कुछ मिनट बाद राजकुमार ने अराइजीत और उत्तम के शानदार मूव पर अपना दूसरा गोल किया।

दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में राजकुमार ने सीनियर स्तर पर अपनी पहली हैट्रिक पूरी करते हुए विवेक सागर प्रसाद के पास पर तीसरा गोल किया।

मलेशिया के लिये इस बीच अनवर ने एक गोल दागा।भारत के लिये अराइजीत ने नीलाकांता के पास पर गोल किया जबकि उत्तम ने पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड के जरिये गोल दागा।इससे पहले एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने जापान को 2 . 1 से हराया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख