पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में भारत का दबदबा, गोल्ड और सिल्वर दोनों पर कब्जा

Webdunia
मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (19:05 IST)
जकार्ता। मंजीत सिंह ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ में प्रबल दावेदार हमवतन जिनसन जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके साथी ने रजत पदक हासिल किया। एशियन गेम्स में भारत ने शाम तक 9 स्वर्ण, 19 रजत और 22 कांस्य पदकों समेत कुल 50 पदक जीते।
 
28 साल के मंजीत ने एक मिनट 46.15 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय पदक जीता।
 
इस साल जून में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर में श्रीराम सिंह का 42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले जॉनसन एक मिनट 46.35 सेकंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

मंजीत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड एक मिनट 45.65 सेकंड का है। कतर के अब्दुल्ला अबुबाकर एक मिनट 46.38 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। खेलमंत्री राज्यवर्धनसिंह ने ट्वीट कर दोनों ही खिलाड़ियों को बधाई दी।

भारत ने 400 मीटर मिश्रित रिले में रजत पदक जीता : भारत ने एशियाई खेलों में पहली बारी हो रही चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले में रजत पदक जीता।

मोहम्मद अनस, एमआर पूवम्मा, हिमा दास और आरोकिया राजीव की चौकड़ी ने 3 मिनट 15.71 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता। बहरीन ने तीन मिनट 11.89 सेकंड के साथ स्वर्ण जबकि कजाखस्तान ने 3 मिनट 19.52 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख