Asian Games 2023 : सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में किया गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, एशियाड में उम्मीदें कायम

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (18:08 IST)
INDvsBAN :  आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने गुरुवार को बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हराकर एशियाई खेलों (Asian Games) के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी।
 
मंगलवार को मेजबान चीन से मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किए  जिसमें टीम के 39 वर्ष के अनुभवी फुटबॉलर छेत्री (Sunil Chhetri) द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा।
 
 
बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगाई लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाए गए शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया।
 
 
 
बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी प्रदान की गई जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया।
 
 
 
भारत अब म्यांमा से खेलेगा जिसने शुरुआती दिन बांग्लादेश को 1-0 से हराया था।
 
छेत्री से जब मैच की थकान से उबरने के लिए मिले कम समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पहली चीज जाकर आराम करूंगा। यह आसान नहीं रहा। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है। पांच दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं है। अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा। ’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख