कोरोना वायरस के कारण एशिया कप से हटी भारतीय तीरंदाजी टीम

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (17:53 IST)
कोलकाता। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने गुरुवार को कोरोना वायरस के डर से बैंकॉक में आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया। 
 
सत्र का शुरुआती पहले चरण का टूर्नामेंट 8 से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। 5 महीने के निलंबन से वापसी के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता। 
 
एएआई के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने विश्व तीरंदाजी महासचिव टॉम डिलेन को लिखा, ‘कोरोना वायरस के कारण मौजूदा चिंताजनक स्थिति की समीक्षा तथा साई व आईओसी, एएआई द्वारा जारी यात्रा संबंधित सलाह के बाद हम अपनी टीम के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं और इन मौजूदा परिस्थितियों में कोई जोखिम नहीं ले सकते।’ 
 
उन्होंने लिखा, ‘इसलिए टीम को 7 से 15 मार्च तक बैंकॉक में होने वाले एशिया कप पहले चरण के विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट से टीम को हटाने का फैसला किया जाता है।’ 
 
उन्होंने साथ ही लिखा, ‘टीम की 7 मार्च को रवानगी के सारे इंतजाम कर दिए गए थे लेकिन दुर्भाग्य से हमें अपनी इच्छा के विरुद्ध यह मुश्किल फैसले करने को बाध्य होना पड़ा।’ 
 
विश्व तीरंदाजी अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन होगा, हालांकि थाईलैंड में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और जनवरी से अब तक वहां 45 से ज्यादा पाजीटिव मामले सामने आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख