21 साल में पहली बार शीर्ष 100 में भारत

Webdunia
गुरुवार, 4 मई 2017 (23:59 IST)
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल के बढ़ते कदमों का ही नतीजा है कि राष्ट्रीय टीम 21 वर्षों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने में कामयाब रही है।
 
फीफा ने गुरुवार को अपनी ताजा टीम रैंकिंग जारी की जिसमें भारत शीर्ष 100 में पहुंच गया है। यह 21 वर्षों में पहला मौका और आजादी के बाद छठा मौका है जब भारतीय फुटबॉल टीम ने शीर्ष 100 में जगह पाई है। इसके अलावा एशियाई देशों की एएफसी रैंकिंग में भारत 11वें पायदान पर बना हुआ है। 
 
भारत दुनिया की शीर्ष 100 टीमों में लिथुआनिया, निकारागुआ और एस्टोनिया के साथ संयुक्त रूप से है जबकि एएफसी रैंकिंग में उसके पहले के समान 331 अंक हैं और वह अपने 11वें पायदान पर बना हुआ है। एएफसी रैंकिंग में ईरान (820) शीर्ष पर है। अप्रैल 1996 के बाद से यह फीफा में भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। तब भी भारत 100वीं रैंकिंग पर था। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग फरवरी 1996 में थी जब वह 94वें स्थान पर था।
 
राष्ट्रीय कोच स्टीफन कौंस्टेनटाइन ने कहा कि जब तक हम सीढ़ी पर ऊपर चढ़ते जा रहे हैं मैं खुश हूं। यह दर्शाता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें अभी आने वाले समय में कई बड़े मुकाबले खेलने हैं और हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं। हम किसी भी हालत में लापरवाह नहीं हो सकते हैं। 
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हम अभी 100वीं रैंकिंग पर हैं। लेकिन साथ ही अब हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी सजग रहना होगा। भारत के लिए एएफसी कप क्वालिफायर 2019 सबसे बड़ी परीक्षा साबित होगी। एआईएफएफ अपनी टीम को हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है।
 
इसी वर्ष अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी करने जा रहे भारत की सीनियर फुटबॉल टीम ने हाल में 64 वर्षों में पहली बार म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशियन कप क्वालिफायर में 1-0 की जीत दर्ज की थी। इसके अलावा भारत ने कंबोडिया को भी 3-2 से अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में हराया था।
 
भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने आखिरी 13 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है और 31 गोल दागे हैं। फीफा रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष 10 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, बेल्जियम, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड और स्पेन दुनिया की मुख्य 10 टीमें बनी हुई हैं। (वार्ता)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

अगला लेख