हॉकी : फ्रांस के खिलाफ खेलने उतरेगा भारत

Webdunia
रविवार, 2 अगस्त 2015 (18:44 IST)
ला तोकेट (फ्रांस)। पिछले कुछ हफ्तों के विवाद के बाद भारतीय हॉकी टीम सोमवार को यहां फ्रांस के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने यूरोपीय दौरे की शुरुआत करेगी।
 
विदेशी कोच नीदरलैंड्स के पाल वान ऐस को 3 साल के अनुबंध के 5 महीने के भीतर ही बर्खास्त किए जाने के बाद यहां पहुंची टीम फ्रांस में 2 मैच खेलने के बाद 3 मैच खेलने के लिए स्पेन जाएगी।
 
यूरोपीय दौरे पर हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रोलेंट ओल्टमैंस टीम के मुख्य कोच की भूमिका भी निभाएंगे। भारत ने हाल में बेल्जियम में विश्व लीग सेमीफाइनल्स में फ्रांस को हराया, जहां टीम अंतत: चौथे स्थान पर रही थी।
 
ओल्टमैंस ने कहा कि भारतीय टीम मेजबान को हल्के में नहीं ले रही है तथा हमने पिछले मैच में फ्रांस को हराया है लेकिन हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। वे यूरो हॉकी चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वे अपने सभी मौकों का फायदा उठाना चाहते हैं। 
 
ओल्टमैंस ने कहा कि भारतीय लड़कों ने अच्छी शुरुआत की है और उनसे निपटने के लिए रणनीतियां बनाई हैं। यह दौरा हमें अपनी रणनीतियों को बेहतर तरीके से समझने और खिलाड़ियों की मजबूती परखने में मदद करेगा।
 
अभ्यास सत्र के बाद कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि फ्रांस की टीम अच्छी है और उसके पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। हम उसे हल्के में नहीं ले सकते और हम अपनी रणनीति के अनुसार खेलेंगे। 
 
बेल्जियम में पिछले मैच में उसने अपनी गति और शुरुआती गोल दागकर हमें हैरान कर दिया था। इस बार हम उसे हैरान करने वाले हमले करने का मौका नहीं देंगे और गेंद को अपने कब्जे में रखने की कोशिश करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि कुछ अहम खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है जिससे हमारा डिफेंस और फॉरवर्ड पंक्ति मजबूत होगी। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया