जर्मनी के खिलाफ प्रो हॉकी लीग मैचों के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिला नया कप्तान

Webdunia
सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (20:00 IST)
भुवनेश्वर: हॉकी इंडिया ने सोमवार को जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो हॉकी लीग के डबल हेडर मुकाबलों के लिए 22 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा की। डबल हेडर मुकाबले यहां 14 और 15 अप्रैल को प्रतिष्ठित कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम की कप्तानी अमित रोहिदास करेंगे और हरमनप्रीत सिंह उप कप्तान होंगे।

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने टीम के बारे में कहा, “ इस साल की एफआईएच प्रो लीग ने हमें विभिन्न संयोजनों और रणनीति को आजमाने के शानदार अवसर प्रदान किए हैं। हमने जाना है कि मैदान क्या चीज काम करता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है, इस बारे में पता चला है। जर्मनी के खिलाफ यह हफ्ता इस साल के लिए हमारे घरेलू मैचों का आखिरी चरण है और हम एक बार फिर दो और विश्व स्तरीय मुकाबलों की उम्मीद कर रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने इस सीजन प्रो लीग में 10 मैच खेले हैं और वह छह सीधी जीतों और एक पेनल्टी शूटआउट जीत के साथ 21 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि आठ मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। (वार्ता)

22 सदस्यीय भारतीय टीम :

गोलकीपर्स : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।

डिफेंडर्स : वरुण कुमार, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह।

मिडफील्डर्स : नीलकांत शर्मा, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह।

फॉरवर्ड्स : सुखजीत सिंह, अभिषेक, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख