FIH प्रो लीग के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित

Webdunia
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (17:24 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सोमवार को एफआईएच (FIH) हॉकी प्रो लीग में विश्व की नंबर 1 टीम बेलजियम के खिलाफ मुकाबले के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी। 
 
एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत का बेलजियम से मुकाबला 8 और 9 फरवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा। भारतीय पुरुष टीम कप्तान मनप्रीत सिंह और उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में इस मुकाबले में खेलने उतरेगी। 
 
इस मुकाबले के लिए टीम में राज कुमार पाल को शामिल किया गया है जो मलेशिया में हुए सुल्तान जोहोर कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा टीम में पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, गुरिंदर सिंह, अमित रोहीदास, सुरेंद्र कुमार, जरमनप्रीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह को भी शामिल किया गया है। 
 
24 सदस्यीय दल में विवेक सागर प्रसाद, चिंगलेनसाना सिंह, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह, एसवी सुनिल, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरजंत सिंह और नीलकांत शर्मा भी शामिल हैं। 
 
टीम के चयन के बाद टीम के मुख्य कोच ग्राहम लीड ने कहा, एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैचों का उद्देश्य ओलंपिक टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों को मौका देना है और एक मजबूत टीम चुननी है जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ मुकाबला कर सके। 
 
भारतीय टीम इस प्रकार है : पीआर श्रीजेशर, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, जरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, चिंगेलसाना सिंह, राज कुमार पाल, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह कदगंबम, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलकांत शर्मा, गुरजंत सिंह, एसवी सुनिल 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

IPL 2024 राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

MS Dhoni अगले सीजन में लौट सकते हैं मैदान पर, कैफ ने बताया यह कारण

T20I World Cup के ब्रांड एंबेसेडर बने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

T20I World Cup के लिए सुनील नारायण का इंतजार अब तक कर रही है वेस्टइंडीज

अगला लेख