हॉकी हो या एथलेटिक्स, ओलंपिक खिलाड़ियों ने PM मोदी को दिए यह गिफ्ट (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 18 अगस्त 2021 (12:26 IST)
टोक्यो ओलंपिक में प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था। टोक्यो जाने पहले उन्होंन खिलाड़ियों से संवाद स्थापित किया। यही नहीं कि उन्होंने ओलंपिक खेलों के दौरान भी खिलाड़ियों से बातचीत जारी रखी। पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा जिस खेल के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया वह था हॉकी।
 
जब पुरुष टीम बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 2-5 से हार गई थी तो पीएम मोदी ने पूरी टीम से बात कर उन्हें अगले मैच के लिए तैयारी करने का संदेश दिया था। पुरुष टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में जर्मनी से हुए कांटे के मैच में 5-4 से विजयी हुई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड से बात की थी। 
 
ऐसा ही उत्साह पीएम नरेंद्र मोदी महिला टीम की खिलाड़ियों का बढ़ाते रहे। जब अर्जेंटीना की टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम 1-2 से हार गई थी तो नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसी ही ढांढस महिला टीम को बंधाई थी। ब्रॉन्ज मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को कड़ी टक्कर देने के बाद भी महिला टीम 3-4 से मुकाबला हार गई थी। इसके बाद पीएम मोदी ने फोन कर के कप्तान रानी रामपाल और अन्य खिलाड़ियों को निराश ना होने की सलाह दी थी।
 
प्रधानमंत्री के लगातार समर्थन के कारण हॉकी टीम ने भी हाल ही हुए प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में उन्हें कुछ देने का फैसला किया। इसका वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया। इसमें सभी खिलाड़ी पीएम को अपना परिचय देते हुए दिख रहे हैं और कप्तान ने अंत में एक हॉकी भेंट स्वरूप मोदी को दी।
<

Sharing light-hearted moments with Olympians, PM @narendramodi congratulated Indian men's #hockey team for their historic Bronze win in #Tokyo2020 @YASMinistry
@IndiaSports pic.twitter.com/u307weJvRv

— DD News (@DDNewslive) August 18, 2021 >
प्रधानमंत्री मोदी ने हालांकि कहा कि वह इसका ऑक्शन करेंगे ताकि इस हॉकी को स्कूल में जो बच्चे हॉकी अच्छा खेलते हैं उनके पास स्मृति के तौर पर रहे। इससे उनको टोक्यो ओलंपिक की टीम की तरह खेलने की प्रेरणा मिलती रहेगी।

यही नहीं महिला हॉकी टीम ने भी प्रधानमंत्री को एक हॉकी स्टिक दी।इसके अलावा बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली लवलीना ने पीएम को बॉक्सिंग ग्लब भेंट में दी। वहीं दूसरी बार मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु ने पीएम को बैडमिंटन रैकेट दिया। पहली बार टोक्यो ओलंपिक का भाग रही तलवार भवानी देवी ने भेंट स्वरूप तलवार प्रधानमंत्री को दी। इसके अलावा एथलीट्स ने ऑटोग्राफ वाला स्टॉल प्रधानमंत्री को भेंट में दिया। 
 
वहीं टोक्यो ओलंपिक में अंतिम दिन भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी को भाला उपहार के तौर पर दिया।(वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

जानें सोशल मीडिया पर क्या है All Eyes on Rafah टैग? रितिका सजदेह सहित कई सेलिब्रिटी बने ट्रोलर्स का शिकार

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने Rafah को लेकर स्टोरी पोस्ट की, लोगों ने किए भद्दे कमेंट, जानें पूरी खबर

यह टीम है T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार, इंग्लैंड के दिग्गज ने WC को लेकर कह डाली बड़ी बातें

भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी, IND vs PAK टी20 विश्व कप मैच देखने जा सकते हैं तेंदुलकर

कैसी होंगी T20 World Cup की पिचें? इम्पैक्ट प्लेयर रूल की आदत बनेगी सबसे बड़ी दुश्मन