भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को हराया

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2016 (15:33 IST)
मैनहीम (अमेरिका)। वंदना कटारिया और दीपिका के 2-2 गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका के मौजूदा दौरे पर कनाडा को 5-2 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। वंदना ने नौवें और 51वें मिनट में गोल दागा जबकि दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किया। टीम की ओर से एक अन्य गोल 58वें मिनट में पूनम रानी ने किया।
 
भारत ने तेज शुरुआत की और शुरुआत से ही कनाडा पर दबदबा बनाया। भारत को पहले क्वार्टर में जल्द ही पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। वंदना ने हालांकि नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी।
 
दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर पूनम की कोशिश भी विफल रही। कनाडा की टीम भी इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल सकी। दूसरे क्वार्टर में कनाडा ने वापसी की और 17वें मिनट में स्टेफनी नोरलैंडर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बराबरी दिला दी।
 
भारत ने कनाडा के कुछ और पेनल्टी कॉर्नर को नाकाम किया और मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख