भारतीय महिला हॉकी टीम लेडीज डेन बोश से हारी

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (14:28 IST)
डेन बॉश। यूरोप दौर पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने तीसरे मैच में लेडीज डेन बॉश के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है।
 
भारत ने पहले क्वार्टर में शानदार शुरुआत की, लेकिन लेडीज डेन बॉश की टीम ने 12वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 1-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए। 
 
भारतीय फॉरवर्ड लालरेम्सियामी 22वें मिनट में गोल करने के बिलकुल करीब थी, लेकिन वे इसमें विफल रहीं। भारतीय गोलकीपर सविता ने इसी मिनट में 1 गोल भी बचाया लेकिन डेन असिम ने 45वें मिनट में 1 और गोल कर स्कोर लेडीज डेन बॉश का स्कोर 2-0 कर दिया। 
 
तीसरे क्वार्टर में भारत ने सविता की जगह रजनी को गोलकीपर के रूप में उतारा जिन्होंने ने 33वें मिनट में शानदार डाइव लगाकर गोल बचाया लेकिन दूसरी तरफ 36वें मिनट में कप्तान रानी का 1 शानदार गोल डच गोलकीपर ने बचा लिया। 
 
चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में डिफेंडर नवदीप कौर ने गोल करके स्कोर 1-2 कर दिया। इसके 3 मिनट बाद ही भारत को एक और मौका मिला लेकिन डच गोलकीपर ने उसे नाकाम कर दिया। 57वें मिनट में इम्के होईक ने 1 और गोल कर लेडीज डेन बॉश की टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। 
 
मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो सका और लेडीज डेन बॉश की टीम ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम 18 सितंबर को बेल्जियम जूनियर पुरुष टीम के खिलाफ यूरोप दौरे पर अपना चौथा और आखिरी मैच खेलेगी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख