रामकुमार को आसान ड्रॉ, माइनेनी फिटनेस कारणों से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (11:35 IST)
एडमंटन। कनाडा के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में पहले दिन अंक हासिल करने की भारत की उम्मीदों को बल मिला, जब रामकुमार रामनाथन को आसान ड्रॉ मिला हालांकि फिटनेस कारणों से साकेत माइनेनी टीम से बाहर हो गए।
 
विश्व रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज रामनाथन को नए खिलाड़ी ब्राडले शनुर से खेलना है, जो रैंकिंग में 202वें स्थान पर हैं, वहीं युकी भांबरी दूसरे एकल में दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी और कनाडा की सबसे बड़ी उम्मीद डेनिस शापोवालोव से खेलेंगे।
 
कनाडा की टीम ने एकल मुकाबलों में वासेक पोस्पिली को नहीं उतारा है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे एटीपी टूर पर लगातार 5 मैच हार चुके हैं। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति को माइनेनी की जगह रोहन बोपन्ना के साथ पूरव राजा को उतारना होगा। बोपन्ना और राजा अपने दूसरे डेविस कप मैच में डेनियल नेस्टर और पोस्पिली से खेलेंगे।
 
राजा को ऐन मौके पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया, जब टीम में शामिल 2 रिजर्व खिलाड़ियों में से एक एन. श्रीराम बालाजी की एड़ी में मोच आ गई। आखिरी दिन युकी शनूर से खेलेंगे जबकि रामकुमार का सामना शापोवालोव से होगा।
 
भूपति ने ड्रॉ के बाद कहा कि ड्रॉ अच्छा है। हम उम्मीद कर रहे थे कि शनूर पहले दिन खेलेगा और हम चाहते थे कि राम शुरुआत करे। युगल में टीम में बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम युगल टीम है और साकेत 5 सेटों का मुकाबला खेलने के लिए शारीरिक रूप से अभी फिट नहीं है। 
 
हाल ही में पैर की चोट के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटे माइनेनी ने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐन मौके पर नाम वापस ले लिया था जिसके बाद तत्कालीन कप्तान आनंद अमृतराज को लिएंडर पेस के साथ खेलने के लिए विष्णु वर्धन को उतारना पड़ा। माइनेनी ने इसके बाद उजबेकिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेला और बोपन्ना ने बालाजी के साथ वह मुकाबला खेला था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख