मैड्रिड। भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन को तीसरे टेस्ट में 3-2 से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
भारत ने पहला मैच 0-3 से गंवाया था और दूसरे मैच में 1-1 से बराबरी हासिल की थी। भारत ने तीसरा मैच 3-2 से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। अब भारतीय महिला टीम के पास चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका है।
भारत के लिए गुरजीत कौर ने 28वें, लालरेमसियामी ने 32वें और रानी ने 59वें मिनट में गोल किया। स्पेन ने तीसरे मिनट में मारिया लोपेज के गोल से बढ़त बनाई थी। रिएरा ने 58वें मिनट में स्पेन को बराबरी दिलाई जबकि कप्तान रानी ने 59वें मिनट में मैच विजई गोल दागा और भारत ने मुकाबला जीत लिया। (वार्ता)