सितारा बाइक राइडर्स इंदौर में दिखाएंगे जोहर

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2017 (19:16 IST)
इंदौर। शहर में पहली बार एमआरएफ मोग्रीप 2 डब्ल्यू मोटर बाइक रैली का भव्य आयोजन 6 व 7 मई को राऊ बायपास पर स्थित चिनारा हिल्स पर किया जा रहा है। इस रेस में न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितारा राइडर्स अपने जोहर इंदौरी जमी पर दिखाएंगे।
 
सेंट्रल मोटर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, एडब्ल्यू इवेंट के अमित वागचोरे तथा आयोजन से जुड़े स्थानीय प्रतियोगी यशराज राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस भव्य आयोजन में 40 राइडर्स शिरकत कर रहे हैं, जिसमें चार महिला बाइक राइडर्स भी इस रोमांचकारी खेल का प्रदर्शन उबड़-खाबड़ ट्रैक पर करेंगी। 6 मई को गाडियों की चौकिंग के साथ ही सेफ्टी गियर्स का परीक्षण, ट्रैक की रैकी तथा सभी राइडर्स को आयोजन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। 
 
7 मई को राजेंद्र नगर स्थित बी टॉउन होटल से आयोजन स्थल चिनारा हिल्स पर सुबह 7.30 बजे 7 किलोमीटर की निर्धारित समय वाली  रेस आयोजित होगी। इसके बाद राऊ बायपास पर स्थित मुख्य आयोजन स्थल चिनारा हिल्स (ट्रूबा कॉलेज के पास) सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न इवेंटो के रेसें आयोजित की जाएगी। चिनारा हिल्स पर इस रेस के लिए उबड़-खाबड़, पथरिले, पहाड़ी रास्ते व घुमावदार रास्ते वाले 18 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है।
 
पूर्व राइडर तथा गॉड स्पीड रेसिंग के श्याम कोठारी ने बताया कि यह रेस छह चरणो में आयोजित की जा रही है। पहला चरण बड़ोदा में हो चुका है और दूसरा चरण इंदौर में आयोजित हो रहा है। इसके बाद शेष चार चरण पुणे, नासिक, मेंगलोर व कोयम्बटुर में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक चरण के सफल राइडर्स को निर्धारित अंक के साथ नकद राशि व अनेक आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं और सभी छह राउंड का अंक के बाद ओवरऑल चौम्पियन का विजेता घोषित किया जाएगा। 
 
शहर में इस तरह के रोमांचकारी खेल का यह पहला आयोजन है और पिछले कई दिनों से देशभर के बाइक राइडर्स इस रेल के लिए इंदौर में अभ्यास कर रहे हैं। रेस से अलग रैली आयोजित होती है, जिसमें प्रत्येक चालक को 2-2 मिनट के अंतराल से छोड़ा जाता है। इन्दौर के 10 स्थानीय राईडर भी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। इस रैली में 130 सीसी से 1000 सीसी की बाईक्स पर राइडर्स करतब दिखाएंगे। सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख