एशियाई खेलों के लिए नई जर्सी और किट हुई लॉंच, बेहद आकर्षक लगेंगे खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (16:16 IST)
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मंगलवार को चीन के शहर हांग्जो में 23 सितंबर से 08 अक्टूबर तक होने वाले आगामी 2022 Asian Games एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के लिए उद्घाटन और समापन समारोहों में पहने जाने वाले ऑफिशियल पोशाक और प्लेअर किट का अनावरण किया।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई, समारोह में पहने जाने वाली पोशाक में महिलाओं के लिए खाकी बनावट वाली साड़ी और पुरुष खिलाड़ियों के लिए खाकी कुर्ता शामिल है। इन पोशाकों में पुरुष एथलीटों के लिए बंदगला जैकेट और महिलाओं के लिए हाई नेक ब्लाउज शामिल हैं। ये पोशाक अपने रंग और प्रिंट के माध्यम से भारतीय सिल्हूट का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हैं और बड़ी सहजता से इनका मिश्रण करते हुए वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक टेपेस्ट्री को पेश करते हैं। ये पोशाक रिसाइकिल फैब्रिक से बने हैं और प्रकृति के साथ मेल खाते हुए सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देते हैं।

श्री ठाकुर ने कहा, “यह सिर्फ एक यूनिफार्म नहीं है, यह हमारे एथलीटों के लिए गौरव और राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है। यह यूनिफार्म गर्व से भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतिनिधित्व करती है और देश की विविध विरासत और डिजाइन लीडरशिप को भी प्रदर्शित करती है। मुझे विश्वास है कि टीम जितना युवा और ‘न्यू इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेगी, हम ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सकेंगे और अब तक के सबसे अधिक पदकों के साथ लौटेंगे। मैं देश से हमारे एथलीटों के साथ खड़े होने और उनका उत्साह बढ़ाने का आग्रह करता हूं।”

भारत की महानतम महिला एथलीट रहीं पीटी उषा ने आगे कहा, “आईओए ने एथलीटों को हर एक चीज के केंद्र में रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए।”

रोइंग में 33 सदस्यों का दल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा और यह पदक पर दावा पेश करने के लिए हांग्जो जा रहे भारतीय खिलाड़ियों में एथलेटिक्स के बाद सबसे बड़ा यूनिट है। है। इस बीच, 15 सदस्यीय ईस्पोर्ट्स टीम भी एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी। यह आयोजन हांग्जो के साथ आधिकारिक तौर पर डेब्यू कर रहा है।

वर्ष 2018 में आयोजित एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में भारतीय दल ने 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीते थे।
जेएसडब्ल्यू इंस्पायर, रिलायंस फाउंडेशन, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन और सैमसोनाइट 2022 एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के प्रमुख स्पांसर हैं जबकि बोरोसिल, स्केचर्स, अमूल, एसएफए, आईनॉक्स ग्रुप और द लीला पैलेस होटेल्स एंड रिसॉर्ट्स ने एसोसिएट स्पॉन्सर और पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख