ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक जेरेमी ने भारत के लिए जीता दूसरा पदक

Webdunia
शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (19:47 IST)
नई दिल्ली। युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुगा ने शुक्रवार को पुरुष 67 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर थाईलैंड के चियांग माई में चल रही ईजीएटी कप अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारत के लिए दूसरा पदक हासिल किया।
 
 
16 साल के जेरेमी ने स्नैच में 131 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 157 किग्रा से कुल 288 किग्रा का वजन उठाया। मिजोरम का यह भारोत्तोलक हालांकि इंडोनेशिया के स्वर्ण पदक विजेता डेनी से काफी पीछे रहा जिन्होंने 303 किग्रा (132 और 171) का भार उठाया। रूबेन काटोयाताऊ ने 285 किग्रा (125 और 160) से कांसा प्राप्त किया।
 
जेरेमी ने पिछले साल अक्टूबर में ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक में 62 किग्रा वर्ग में कुल 274 किग्रा (124 और 150) भार से स्वर्ण पदक जीता था। यह टूर्नामेंट सिल्वर लेवल का ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जिससे मिले अंक टोकियो 2020 में कट हासिल करने के लिए फाइनल रैंकिंग में जोड़े जाएंगे।
 
स्वाति सिंह (195 किग्रा) और कोपार्थी शिरीशा (189 किग्रा) 59 किग्रा वर्ग में क्रमश: 6ठे और 9वें स्थान पर रहे। गुरुवार को विश्व चैंपियन साईखोम मीराबाई चानू ने महिला 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख