जीतू राय बोले, एक माह से मां से बात नहीं की...

Webdunia
रविवार, 21 सितम्बर 2014 (19:46 IST)
इंचियोन। एशियाई खेलों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के एक दिन बाद जीतू राय ने रविवार को कहा कि उन्होंने स्पेन के ग्रेनाडा में निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप के लिए जाने से अब तक पिछले एक महीने में अपनी मां से बात नहीं की है।
 
भारतीय निशानेबाजी के नए स्टार सेना के निशानेबाज जीतू ने कहा, विश्व चैम्पियनशिप के लिए रवाना होने से अब तक पिछले एक महीने में मैंने अपनी मां से बात नहीं की है। उसे अब तक नहीं पता है कि मैंने स्वर्ण पदक जीता है। मैं अब उससे बात करूंगा। वह इतारी (नेपाल) में है। 
 
यह पूछने पर कि मौजूदा एशियाई खेलों में भारत की ओर से पहला पदक और 1994 में हिरोशिमा एशियाई खेलों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में जसपाल राणा के स्वर्ण के बाद पिस्टल स्पर्धा में पहला पदक जीतने के बाद वे कैसा महसूस कर रहे हैं तो जीतू ने कहा, मैं स्वर्ण पदक जीतकर रोमांचित हूं। 
 
नेपाली मूल के इस पिस्टल निशानेबाज को हालांकि इस बात का मलाल है कि कल 50 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वे आज की 10 मीटर स्पर्धा के लिए व्यस्त कार्यक्रम के कारण तैयारी नहीं कर पाए।
 
जीतू ने कहा, मैं मानसिक रूप से थका हुआ था। मुझे आज की प्रतियोगिता के लिए तैयारी का समय नहीं मिला। इस स्टार निशानेबाज की अगुआई में हालांकि भारतीय टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में सफल रही।
 
इस साल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सातवें पदक के बारे में पूछने पर जीतू ने कहा, यह सत्र अच्छा रहा, लेकिन मैं आगे बढ़ना चाहता हूं। ओलंपिक (रियो में 2016 में) होने हैं और इसके लिए मैंने कोटा हासिल कर लिया है (50 मीटर में)। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया