मेरा काम सिर्फ निशानेबाजी करना है : जीतू राय

Webdunia
रविवार, 22 अक्टूबर 2017 (19:39 IST)
नई दिल्ली। विश्व निशानेबाजी संस्था (आईएसएसएफ) ने अभी तक मिश्रित टीम स्पर्धा के प्रारूप को अंतिम रूप नहीं दिया है लेकिन शीर्ष भारतीय पिस्टल निशानेबाज जीतू राय इससे जरा भी परेशान नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि निशानेबाजों का काम सिर्फ निशाना लगाना है, किसी अन्य चीजों के बारे में चिंता करना नहीं।
 
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने सोमवार से यहां शुरू होने वाले आईएसएसएफ पिस्टल, एयर राइफल और शॉटगन विश्व कप फाइनल में मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया है।
 
एयर राइफल, एयर पिस्टल और ट्रैप में नई मिश्रित स्पर्धा को टोकियो 2020 ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया है। ऐसा आईओसी एजेंडे 2020 के दिशा-निर्देशों को अपनाने के तहत किया गया है जिसमें खेलों में लिंग समानता को शामिल करने की बात की गई है।
 
इस साल मिश्रित टीम स्पर्धा को 2 आईएसएसएफ विश्व कप राइफल-पिस्टल चरणों में और आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन के 3 चरणों में परीक्षण स्पर्धाओं के तौर पर शामिल किया गया, लेकिन अब यहां इन स्पर्धाओं में पदकों को गिना जाएगा।
 
जीतू ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पत्रकारों से कहा कि हम मिश्रित स्पर्धा के प्रारूप को समझ रहे हैं, क्योंकि आईएसएसएफ लगातार सर्वश्रेष्ठ की खोज में नियमों में फेरबदल कर रहा है। लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरा काम निशानेबाजी करना है और मैं यही कर सकता हूं।
 
सेना के इस निशानेबाज ने दोनों विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीते हैं, उन्होंने कहा कि मेरा काम अन्य अन्य कारकों के बारे में चिंता किए बिना परिस्थितियों के अनुसार तैयारी करना है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

भारत नवंबर 2025 में विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल की मेजबानी करेगा

Boxing Day Test : ट्रेविस हेड चौथे टेस्ट से बाहर? खुद दी अपडेट

537 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे सफल टेस्ट गेंदबाज नहीं बन पाए WTC विजेता टीम का हिस्सा

अश्विन के अचानक संन्यास लेने से चौंका क्रिकेट जगत, फैंस को क्यों आई धोनी की याद?

INDvsAUS Gabba Test Draw होने पर यह बोले दोनों कप्तान, अब होगा घमासान

अगला लेख