Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीतू राय के पदक जीतने पर नवाब नगरी में मना जश्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीतू राय के पदक जीतने पर नवाब नगरी में मना जश्न
, सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (23:00 IST)
लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण विजेता जीतू राय के पदक जीतने का जश्न यहां केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मैदान में मनाया गया।


केडी सिंह बाबू सोसायटी के मैदान पर आयोजित जश्न में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया और उभरते हुए निशानेबाज संस्कार हवेलिया भी मौजूद रहे। इस दौरान टीपी हवेलिया ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हॉकी की नन्ही पौध के बीच मिठाइयां भी वितरित कीं।

इस अवसर पर सोसायटी के तकनीकी सचिव हॉकी ओलंपियन सैयद अली सहित सोसायटी के सदस्य मुकुल लाल शाह (कोषाध्यक्ष), हॉकी कोच राशिद अजीज, गुरुतोष पांडेय, खुर्शीद अहमद व यूपी तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल भी मौजूद थे। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद ने राजस्थान को आईपीएल में 9 विकेट से रौंदा