भारतीय कोच बेहतर हैं : जीतू राय

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (20:27 IST)
नई दिल्ली। देश में वर्षों से चल रही विदेशी बनाम भारतीय कोच की बहस के बीच शीर्ष पिस्टल निशानेबाज जीतू राय का मानना है कि भारतीय कोच बेहतर होता है।
       
पिस्टल किंग के नाम से मशहूर और पिछले वर्ष रियो ओलंपिक में 10 मी. एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचकर आठवां स्थान पाने वाले जीतू ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में सोमवार को विश्वकप की घोषणा से इतर संवाददाताओं से कहा अगर आप दिल से पूछें तो अपना कोच अच्छा होता है। 
 
जीतू ने कहा कि मैं विदेशी कोच के कतई खिलाफ नहीं हूं। वे भी अपना काम पूरे निस्वार्थ भाव से करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय कोच खिलाड़ियों की भावनाओं को ज्यादा बेहतर समझ सकते हैं।
       
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू राय ने कहा भारतीय कोच ने अपनी संस्कृति का असर ज्यादा दिखाई देता है। वह हमारी भावनाओं को समझ सकता है। लेकिन यदि हमें विदेशी कोच दिया जाता है तो मुझे उस पर कोई आपत्ति नहीं है। मेरा काम ट्रेनिंग करना और कड़ी मेहनत करना है जो मैं किसी के साथ भी कर सकता हूं।
       
भारतीय और विदेशी शूटिंग रेंज में किसी तरह के अंतर के बारे में पूछने पर जीतू ने कहा मुझे नहीं लगता कि इन शूटिंग रेंज में कोई अंतर है। सभी लगभग एक जैसी हैं। बहुत कुछ आपकी ट्रेनिंग पर निर्भर करता है। मैं इस विश्वकप के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं और मेरी ट्रेनिंग काफी मजबूत है।
 
घरेलू रेंज के फायदे के बारे में पूछने पर पिस्टल किंग ने कहा कि घरेलू रेंज में खेलने का थोड़ा बहुत फर्क पड़ता है। आपको अपने दर्शकों के लगातार समर्थन का भी फायदा मिलता है। लेकिन साथ ही बेहतर प्रदर्शन का दबाव भी आप पर आ जाता है।
                
जीतू अब तक रियो ओलंपिक की अपनी निराशा को भूल नहीं पाए हैं। उनके पास पदक जीतने का अच्छा मौका था लेकिन वह 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचकर दबाव में भटक गए और आठवां स्थान ही हासिल कर पाए। 
 
जीतू ने कहा कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जबरदस्त मेहनत की थी। मेरा अभ्यास अच्छा था लेकिन पदक न जीत पाने पर मुझे गहरी निराशा हुई थी। मैंने रियो में जो गलतियां की उससे सबक लेकर अगले ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
                 
सेना में सूबेदार पद पर तैनात जीतू खुद को फिट रखने के लिए घंटो ट्रेनिंग के साथ साथ योग भी करते हैं। इसके अलावा वह अपनी एकाग्रता को बनाए रखने के लिए विपासना का भी सहारा लेते हैं। (वार्ता) 
 
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख