WWE में जॉन सीना का धमाकेदार कमबैक, हैरान कर देने वाला था रोमन रेन्स का रिएक्शन (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 19 जुलाई 2021 (12:44 IST)
John Cena

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने WWE में वापसी कर हर किसी को चौंका दिया। जॉन सीना ने 'मनी इन द बैंक' में अपनी एंट्री से फैंस को सरप्राइज दिया। इतना ही नहीं सीना की वापसी देखकर रिंग में खड़े रोमन रेन्स के भी होश उड़ गए और वहां मौजूद फैन्स अपने सुपरस्टार के कमबैक पर खुशी के मारे झुमने लगे।

दरअसल, ऐज और रोमन रेंस का मैच खत्म हुआ और रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। रॉलिंस को मारकर ऐज बैकस्टेज लेकर गए। रेंस इसके बाद प्रोमो दे रहे थे और जॉन सीना ने इस दौरान जबरदस्त एंट्री मारी। रेंस के तो मानों होश ही उड़ गए। यह बात किसी को नहीं पता था कि सीना की वापसी होगी।

सीना ने उसी एनर्जी और जोश के साथ कमबैक किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। चैंपियन रेसलर की वापसी से मानों फैंस में एक नई जान आ गई है। भारत में भी जॉन सीना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। खैर अब सीना ने वापसी कर ली है। जिस चीज का इंतजार सभी को था वो अंत में हो गया। समरस्लैम में अब यहां से रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच तय माना जा रहा है। 

हॉलीवुड में भी नहीं है किसी से कम

जॉन सीना WWE के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी एक्टिव है। वह फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की नौवीं फिल्म 'AF9: द फास्ट सागा' में नजर आए हैं और उनकी यह फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई है। इसके साथ-साथ वह जल्द ही डीसी कॉमिक्स फिल्म 'सुसाइड स्कावाड' में भी नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख