'कबड्डी विश्वकप' में खिताब बचाने उतरेगा भारत

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (20:05 IST)
अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे 'कबड्डी विश्वकप' में भारत 12 देशों के बीच खिताब की रक्षा के लिए उतरेगा। 
        
ऐसा पहली बार हो रहा है कि कबड्डी विश्ककप में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें भारत, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बांग्‍लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेंटीना और केन्या की टीमें शामिल हैं। सात से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस विश्वकप में सभी मैच राउंड रोबिन लीग प्रारूप के आधार पर खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। सभी 12 टीमों को दो पूल में बांटा गया है। 
       
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा, कबड्डी एक वैश्विक खेल है और आईकेएफ इसके विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। विश्वकप को लेकर सभी टीमों में खासा उत्साह है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसे लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि लोग विश्वकप से उत्साहित होकर इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ेंगे।
      
उन्होंने कहा कि कबड्डी विश्वकप को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए चार भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, कन्नड़ और तेलुगू में इसका प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा 120 से अधिक देशों में इसका प्रसारण होगा। विश्वकप के पहले दिन मेजबान भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख