चौबे ने मौजूदा सेशन में ISL के आयोजन का आश्वासन दिया, मुख्य कोच की नियुक्ति 10 दिन में होगी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (11:36 IST)
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि फिलहाल स्थगित हुई इंडियन सुपर लीग (ISP) इसी सत्र में आयोजित होगी। हालांकि उन्होंने इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता की शुरुआत की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
 
उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी समिति द्वारा बुधवार को एआईएफएफ (All India Football Federation) कार्यकारी समिति को तीन चुने हुए उम्मीदवारों के नाम भेजने के बाद अगले 10 दिन के भीतर भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी।
 
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चौबे ने पीटीआई से कहा, ‘‘एआईएफएफ अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको आश्वासन देता हूं कि लीग आयोजित होगी। लेकिन समय बहुत महत्वपूर्ण है, अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर, फीफा विंडो, घरेलू और विरोधी के मैदान पर मैच हैं इसलिए समय एक महत्वपूर्ण कारक है।’’
 
आईओए के संयुक्त सचिव चौबे ने कहा, ‘‘अगर लीग नहीं होती है तो ना केवल फुटबॉल खिलाड़ी बल्कि फुटबॉल से जुड़े लोग भी प्रभावित होंगे। हजारों लोग प्रभावित होंगे। इसलिए हम लीग को आयोजित कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’’
 
इस महीने की शुरुआत में एआईएफएफ से अलग हुए मनोलो मारक्वेज (Manolo Márquez) की जगह राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति पर चौबे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 10 दिन बाद कोच मिल जाएगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम कार्यकारी समिति की बैठक करेंगे और उसके बाद मुख्य कोच के नाम की घोषणा की जाएगी।’’  (भाषा) 


ALSO READ: पोलैंड में चोपड़ा-नदीम का आमना-सामना असंभव, पाकिस्तान के एथलीट के कोच ने कहा

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख