Paralympics में भारत को जूडो का पहला पदक दिलाने वाला यह एथलीट 6 महीने रहा था कोमा में

कपिल परमार ने पैरालंपिक जूडो में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता, भारत के 25 पदक

WD Sports Desk
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (11:54 IST)
दृष्टिबाधित कपिल परमार ने बृहस्पतिवार को यहां जे1 60 किग्रा पुरुष पैरा जूडो स्पर्धा में भारत को जूडो में पहला पैरालंपिक पदक दिलाया जिससे देश के प्रेरणादायी पैरा खिलाड़ियों ने 25 पदक जीतने का अपना लक्ष्य हासिल किया और इसमें इजाफा करने की राह पर बने हुए हैं।

पदार्पण कर रहे परमार ने ब्राजील के एलिल्टोन डि ओलिवेरा के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाकर रिकॉर्ड 10-0 की जीत से कांस्य पदक जीता। इससे परमार ने खुद के और देश के लिए ऐतिहासिक पोडियम स्थान हासिल किया।

भारत के पदकों की संख्या 25 तक पहुंच गयी है जिसमें पांच स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। पदक तालिका में भारत 14वें स्थान पर उज्बेकिस्तान के पीछे है जिसके सात स्वर्ण से कुल 16 पदक हैं।

भारतीय पैरालंपिक समिति ने इन खेलों से पहले कम से कम 25 पदक जीतने की उम्मीद जताई थी और यह लक्ष्य पूरा हो चुका है। इससे यहां पैरा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों से अधिक रहेगा। हालांकि दोहरी संख्या में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। परमार के पदक की उम्मीद नहीं थी।

परमार (24 वर्ष) इससे पहले सेमीफाइनल ए में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से 0-10 से पराजित हो गये।
पैरा जूडो में जे1 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो दृष्टिबाधित होते हैं या फिर उनकी कम दृष्टि होती है।

फिर रेपेशेज ए के जे2 फाइनल में कोकिला को यूक्रेन की यूलिया इवानित्स्का से 0-10 से हार मिली। इसमें उन्हें तीन जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी को दो पीले कार्ड मिले।

जूडो में पीले कार्ड मामूली उल्लघंन के लिए दिये जाते हैं।जे2 वर्ग में आंशिक दृष्टि वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

इस असफलता के बावजूद परमार ने जूडो के प्रति अपने जुनून को कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने मेंटोर और कोच भगवान दास और मनोज की बदौलत जूडो में अपने जुनून को आगे बढ़ाना जारी रखा।परमार जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने भाई ललित के साथ मिलकर एक चाय की दुकान चलाते। ललित उनकी प्रेरणा का स्रोत हैं और आज भी उनकी वित्तीय सहायता का मुख्य स्रोत हैं। (भाषा) <>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

बाएं हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद भी 87.86 मीटर दूर फेंक दिया नीरज चोपड़ा ने भाला

पीसीबी ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला क्रिकेटरों के दैनिक भत्ते को खत्म किए

क्रिकेट को लेकर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की अश्विन के दिमाग की तारीफ

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा होगा भारत का वर्कलोड प्लान, यह खिलाड़ी खेलेंगे सारे टेस्ट, इन्हें T20 में दिया जाएगा आराम

1 सेंटीमीटर से Diamond League का खिताब चूके नीरज चोपड़ा (Video)

अगला लेख