दंगल के कोच कृपाशंकर बिश्नोई बने अंतरराष्ट्रीय रेफरी

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (22:16 IST)
नई दिल्ली। 'दंगल' फिल्म के लिए सुपर स्टार आमिर खान और अन्य कलाकारों को कुश्ती सिखाने वाले इन्दौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने अन्तराष्ट्रीय रेफरी कोर्स उत्तीर्ण किया है। 
संयुक्त विश्व कुश्ती संघ द्वारा हर साल रेफरी कोर्स का आयोजित किया जाता है। वर्ष 2016 की परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन द्वारा की गई है। उक्त कोर्स में भारत के कृपाशंकर ने टाईप वन केटेगरी थर्ड का कोर्स उत्तीर्ण किया है।
इस कोर्स हेतु कृपाशंकर पिछले वर्ष जर्मनी के डोर्टमंड शहर में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रत्येक वर्ष लिए जाने वाली परीक्षा के परिणाम नए वर्ष में घोषित किए जाते हैं।| इस कोर्स हेतु उनका चयन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा किया गया था। कृपाशंकर वर्ष 2016 में यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाले मध्यप्रदेश के पहले रेफरी है।
 
परीक्षा के दौरान परीक्षक के तौर पर जर्मनी के अंटोनिओ सिल्वेस्त्री और रूस की सुश्री नोंना अरुस्ताम्यां मोजूद थे। उन्होंने कृपाशंकर को बधाई के साथ ही यह सुचना भी प्रेषित की है। 
जर्मनी परीक्षा के दौरान कृपाशंकर ने कई पायदान पार किए जैसे कुश्ती अभ्यास, सामान्य सारांश और सवाल, पैरिंग, लिखित परीक्षा, वीडियो परीक्षा के साथ ही रेफरी सम्मेलन प्रतियोगिता में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर कोर्स में सफल रहे व भारत का मान बढ़ाया। 
 
कृपाशंकर की इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह व सचिव वीएम प्रसुद ने बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्य की कामना की है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख