Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sunil Chhetri Retirement : संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को मिलेगा छेत्री का नंबर 9

छेत्री युग के बाद उनकी नंबर नौ की जर्सी पहनने के लिए तैयार हैं चांगटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunil Chhetri Retirement : संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को मिलेगा छेत्री का नंबर 9

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 31 मई 2024 (11:40 IST)
Lallianzuala Chhangte Sunil Chhetri 9 No. Jersey : प्रतिभाशाली विंगर लालियानुआला चांगटे को 6 जून को करिश्माई फारवर्ड सुनील छेत्री के चमकदार करियर के समाप्त होने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम में नौवें नंबर की जर्सी पहनकर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है।
 
भारतीय फुटबॉल में 19 साल तक खेलने वाले छेत्री छह जून को यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर (World Cup qualifier) में अपना अंतिम मैच खेलेंगे।
 
चांगटे (27 साल) ने गुरुवार को यहां मीडिया से बातचीत क दौरान कहा, ‘‘निश्चित रूप से मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर टीम मुझे सेंटर में खिलाना चाहती है।’’

webdunia

 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कद और खेल नौवें नंबर की जर्सी के मुफीद है। पर यह भगवान का फैसला होगा लेकिन अगर देश मुझे इस भूमिका में चाहता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। ’’
 
चांगटे को 2023 में ‘AIFF Player-of-the-Year’ चुना गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई दुखी है। लेकिन उनकी उपलब्धियों को देखते हुए हम उनके लिए खुश भी हैं। उन्होंने देश के लिए जो किया है, उसे देखते हुए ड्रेसिंग रूम में हमें उनकी काफी कमी खलेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि कोई जिम्मेदारी लेगा। ’’
 
कुवैत के खिलाफ मैच से पूर्व भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद उन्होंने भारत के लिए अपने डेब्यू को याद करते हुए बताया कि कैसे छेत्री ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था।
 
चांगटे ने कहा, ‘‘यह बहुत दिलचस्प था। पहली बार जब मैं भारत के लिए खेला था तो उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि खेल का आनंद लो। उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात है। मैं उनके साथ हर ट्रेनिंग सत्र को संजोना चाहता हूं। ’’
 
छेत्री की अगुआई वाली टीम बुधवार को यहां पहुंची।  (भाषा)


webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup 2024 के लिए Disney Star ने शामिल किए 19 स्पॉन्सर, फ्री में देखने मिलेगा मैच