गौड़ स्मृति फुटबॉल शुभम के गोल से जीता इन्दौर युनाईटेड

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (23:11 IST)
इन्दौर। शास्त्री क्लब व संस्था महांकाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा में इन्दौर युनाईटेड ने जहां प्रभावी जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया, वहीं एक अन्य स्थानीय टीम एसएफ बायज की चुनौती को नीमच ने समाप्त कर दिया। 
नूतन स्कूल मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा में आज पहला मुकाबला इन्दौर युनाईटेड व डीएफए झाबुआ के मध्य खेला गया। मैच की शुरूआत से ही इन्दौर युनाईटेड की टीम हावी हो गई थी और लगातार झाबुआ के गोलपोस्ट पर हमले बोले। 
 
29वें मिनट में शुभम मालवीय ने दांए छोर से मिले पास पर गेंद को जालियों में समा दिया और इन्दौर की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में झाबुआ ने पलटवार करते हुए काफी प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके और अंत में एकमात्र गोल के सहारे इन्दौर युनाईटेड ने मुख्य दौर के दूसरे दौर में जगह बना ली। 
 
दूसरा मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। पहले चरण में लगातार शहर की कई प्रमुख टीमों को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाने वाली एसएफ बायज की टीम आज कमाल नहीं दिखा सकी और उसे सिटी इलेवन नीमच के समक्ष 3-1 से पराजय का सामना करना पड़ा। विजेता टीम की ओर से अश्विन जाय ने 26वें, शुभम अहीर ने 35वें तथा मोहम्मद युनूस ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागे। एसएफ बायज की ओर से एकमात्र सांत्वना गोल दूसरे हाफ में जय ने किया। 
 
मुकाबलों के दौरान पार्षद सुधा चैधरी, पूजा पाटीदार, सुनील कोहले, छोटू शुक्ला, विशाल पटेल, अनिल पुरोहित, विलास विभाडिक व कमल परमार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत जसराज मेहता, प्रकाश जोशी, मनोज मीणा, सोनू राठौर, ओम पाणेरी, राघवेन्द्र ठाकुर, माणक नागर, अलंकार रायकवार, डैनी हथुनिया, अरूण चैधरी, सोनू यादव, राहुल व्यास, राजेश जोशी, इकरार कुरैशी व सोनू पांचाल ने किया। शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले इस प्रकार हैं - 
 
1. रतलाम क्लब विरुद्ध आदिवासी क्लब
2. मिलेट्री कालेज महू विरुद्ध रायल क्लब 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया