पेस मिश्रित युगल में आगे बढ़े, बोपन्ना हारे

Webdunia
रविवार, 5 जुलाई 2015 (18:45 IST)
लंदन। लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप  के मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन रोहन बोपन्ना और स्पेन की उनकी  जोड़ीदार मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को हार का सामना करना पड़ा।
पेस और हिंगिस की 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार देर रात खेले गए दूसरे दौर के मैच में एडुआर्डे  रोजर वेसलिन और एलाइज कार्नेट की फ्रांसीसी जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया। उनका अगला मुकाबला  न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक और ऑस्ट्रेलिया की एनस्तेसिया रोडियानोवा की जोड़ी से होगा।
 
बोपन्ना और मार्टिनेज सांचेज की जोड़ी को दूसरे दौर में रोमानिया के होरिया टेकाउ और स्लोवानिया की  कैटरिना सबरेतनिक की 6ठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। महेश  भूपति पहले ही मिश्रित युगल से बाहर हो गए हैं। वह और रूस की उनकी जोड़ीदार अल्ला कुद्रयावत्सेवा  पहले दौर में बाहर हो गई थी।
 
सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी भी मिश्रित युगल के तीसरे दौर में पहुंच गई है। इस  दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर में स्लोवाकिया की जेनेट हुसारोवा और जर्मनी के आंद्रे बेगमान को  6-2, 6-4 से पराजित किया।
 
पुरुष युगल में पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर की 11वीं वरीय जोड़ी का सामना ऑस्ट्रिया के  अलेक्सांद्र पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस से होगा। पेस और नेस्टर ने दूसरे दौर में ताइपै के एन सुन  लु और रूस के तेमुराज गाबाशविली को मैराथन मुकाबले में 5-7, 7-6, 7-6, 7-5 से हराया था।
 
बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मार्जिया की 9वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी का सामना पोलैंड के लुकास  कुबोट और बेलारूस के मैक्स मिर्नई से होगा। लड़कों के एकल में सोमवार को सुमित नागल अर्जेंटीना के  जुआन पाब्लो फिकोविच के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया