मेराडोना का लियोनेल मैसी पर आरोप, मैच से पहले 20 बार जाते हैं बाथरूम

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (19:09 IST)
मैक्सिको सिटी। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मेराडोना ने देश के मौजूदा स्टार खिलाड़ी लियोनेल मैसी की आलोचना करते हुए कहा है कि उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है और वे मैच से पहले कई बार बाथरूम जाते हैं।
 
 
मेराडोना ने यहां रविवार को साक्षात्कार में कहा कि मैसी लीडर नहीं हैं। मैसी जैसे किसी खिलाड़ी को लीडर बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जो मैच से पहले 20 बार बाथरूम जाता है। वे कोच या खिलाड़ियों से बात करने से पहले प्लेस्टेशन पर होते हैं। लेकिन मैदान पर आप उन्हें लीडर बनाना चाहते हैं।
 
पूर्व फुटबॉलर ने हालांकि माना कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ वे दुनिया के महान फुटबॉलरों में शामिल हैं लेकिन उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है। वर्ष 1986 में अर्जेंटीना ने मेराडोना की कप्तानी में विश्व कप खिताब जीता था लेकिन मैसी अपनी टीम को अपने नेतृत्व में बड़ी सफलता नहीं दिला सके हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैसी को भगवान बनाना चाहिए। मैसी बार्सिलोना के लिए दिल से खेलते हैं लेकिन जब वे अर्जेंटीना की जर्सी पहनते हैं, तो वे अलग ही खिलाड़ी बन जाते हैं। मेराडोना इन दिनों मैक्सिको में सेकंड डिवीजन क्लब सिनालोआ के लिए कोचिंग कर रहे हैं।
 
मेराडोना ने साथ ही कहा कि वे यदि अर्जेंटीना के कोच होते तो हमेशा कहते कि केवल मैसी पर ही भरोसा नहीं करो। उन्होंने कहा कि यदि मैसी को आप उस तरह से खेलते देखना चाहते हैं, जैसा आप चाहते हैं तो उनसे नेतृत्व वापस ले लीजिए।
 
विश्व कप के पहले नॉकआउट राउंड में फ्रांस के हाथों हारने के बाद से मैसी ने अर्जेंटीना के लिए 3 दोस्ताना मैचों में भी नहीं खेला है। हालांकि दिलचस्प है कि गत सप्ताह ही ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने पुर्तगाल के रोनाल्डो पर मैसी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी माना था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख