कोर्ट पर वापसी को बेताब हूं : मारिया शारापोवा

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (19:18 IST)
लंदन। रूसी टेनिस खिलाड़ी और दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने कहा है कि वे अपने प्रतिबंध में कटौती के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करने के लिए बेताब हैं।
पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी शारापोवा पर डोपिंग में पॉजीटिव पाए जाने के बाद 2 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था जिसे खेल पंचाट ने 15 महीने घटा दिया है। इसके बाद शारापोवा अप्रैल तक पेशेवर टेनिस में वापसी कर सकती हैं। 
 
29 वर्षीय शारापोवा ने फेसबुक पेज पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि टेनिस मेरा जुनून है और मैं उसे बहुत याद कर रही थी। मैं अब वापसी करने को लेकर दिन गिन रही हूं।
 
5 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन शारापोवा पर प्रतिबंध लगने के बाद उनका सुनहरा टेनिस करियर समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया था। उन पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने जून में प्रतिबंध लगाया था, जो पिछली तिथि 26 जनवरी से प्रभावी था। शारापोवा को प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था। रूसी खिलाड़ी ने खुद इसकी पुष्टि की थी। 
 
शारापोवा ने कहा कि मैं जल्द वापसी करूंगी और मुझसे अब इंतजार नहीं हो रहा है। शारापोवा पर लगे प्रतिबंध का समय 26 अप्रैल 2017 से समाप्त हो रहा है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख