मेरीकॉम ने मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का पद छोड़ा

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (14:41 IST)
नई दिल्ली। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के यह स्पष्ट करने के बाद कि कोई भी सक्रिय खिलाड़ी खेलों में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नहीं हो सकता, 5 बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम ने मुक्केबाजी में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया।
 
पिछले महीने 5वां एशियाई चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतने वाली मेरीकॉम ने कहा कि मैंने 10 दिन पहले ही खेलमंत्री से बात करने के बाद राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। मैंने यह पद मांगा नहीं था, मुझसे इस पद को ग्रहण करने के लिए कहा गया था।
 
उन्होंने कहा कि मैंने तत्कालीन खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास से उस समय पूछा भी था कि सक्रिय खिलाड़ियों को पर्यवेक्षक नहीं बनाने के बारे में क्या नियम है? उस समय मुझे बताया गया कि मैं यह पद स्वीकार कर लूं। मैंने मंत्रालय के आग्रह पर ऐसा किया और मैं किसी अनावश्यक विवाद में नहीं पड़ना चाहती, जब मैंने वह पद मांगा ही नहीं था।
 
तत्कालीन खेलमंत्री विजय गोयल ने मार्च में 12 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे जिनमें मेरीकॉम एक थीं। इस सूची में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा, दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील, मुक्केबाज अखिल कुमार शामिल थे।
 
सुशील और मेरीकॉम अभी भी सक्रिय खिलाड़ी हैं जबकि अखिल अब अमैच्योर मुक्केबाज नहीं हैं। मेरीकॉम ने कहा कि मेरी इसमें कभी भी रुचि नहीं थी लेकिन मैंने मंत्रालय के आग्रह पर इसे स्वीकार किया। मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है। मुझे कोई मलाल नहीं है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख