मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों की घोषणा

Webdunia
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (20:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के 2016 के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों की गुरुवार को घोषणा कर दी गई। इस वर्ष 10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार, 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार तथा दो खेल प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार ग्वालियर के हॉकी कोच परमजीतसिंह को दिया जाएगा।
खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खेल हस्तियां राजधानी में 10 नवंबर 2016 को आयोजित खेल अलंकरण समारोह में सम्मानित होंगी। पुरस्कृत खिलाड़ियों में 13 लड़कियां और 11 लड़के शामिल हैं। भोपाल के सबसे ज्यादा नौ खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं।
 
विक्रम पुरस्कार के लिए भोपाल की नमिता चंदेल (क्याकिंग-कैनोइंग), जबलपुर की पूर्वी सोनी (वूशु), भोपाल की शालिनी संकथ (शूटिंग), इंदौर के ऋषभ मेहता (घुड़सवारी), भोपाल की श्राव्या द्रोणादुला (ताइक्वांडो), धार के समीर वर्मा (बैडमिंटन), जबलपुर की नीतूसिंह (कबड्डी), इंदौर के अंकित चिंतामन (खो-खो), भोपाल के कमल कुशवाह (थ्रोबॉल) और गुना के रवि कुमार सुरारिया (साइकिलिंग-निःशक्तजन) का चयन किया गया हैं। इस वर्ष 10 खिलाड़ियों में पांच लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं। भोपाल से चार, इन्दौर एवं जबलपुर से दो-दो तथा धार एवं गुना से एक-एक खिलाड़ी का चयन किया गया है।
 
देवास के मोहिक गजधर (सॉफ्ट टेनिस), भोपाल की चिंकी यादव (शूटिंग), अशोक नगर की नेहा राजपूत (वूशु), भोपाल के अतुल मिश्रा (क्याकिंग-कैनोइंग), इंदौर की एनी जैन (तैराकी), भोपाल की अरुणिमा श्रीवास्तव (फेंसिंग), इंदौर की परिधि जोशी (घुड़सवारी), भोपाल के सत्यम शर्मा (कराते), जबलपुर के आनंद ठाकुर (सेलिंग), जबलपुर के मयंक पटेल (साइकिलिंग), भोपाल के राहुल बाथम (क्रिकेट), ग्वालियर की दिव्या ठेपे (हॉकी), इंदौर की सोनाली बिष्ट (सॉफ्टबॉल) और उज्जैन की सौम्या अग्रवाल (जम्परोप) का चयन एकलव्य पुरस्कार हेतु किया गया है। इन 14 खिलाड़ियों में आठ बालिका एवं छह बालक हैं। 
 
भोपाल से पांच, इन्दौर से तीन, जबलपुर से दो, ग्वालियर, देवास, अशोकनगर तथा उज्जैन से एक-एक खिलाड़ी का चयन किया गया है। देवास के सुदेश सांगते (सॉफ्ट टेनिस) और इंदौर के वीरेन्द्र पंवार (ताइक्वांडो) को विश्वामित्र पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख