टोक्यो पैरालंपिक की हुई रंगारंग शुरुआत, भारतीय टीम के आगमन पर PM मोदी ने बजाई तालियां (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (20:03 IST)
टोक्यो: पैरा खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए 16वें पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार को यहां शुरू हुआ, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण हो रही रुकावटों के बीच आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।
 
पैरालंपिक खेल 57 वर्षों के बाद टोक्यो में फिर से आयोजित हो रहे हैं, जिससे जापान की राजधानी दो बार इन खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है।
 
समारोह के लिए विविधता और समावेश के प्रतीक के तौर पर ‘पैरा एयरपोर्ट (हवाईअड्डा)’ जैसा मंच तैयार किया गया था। समारोह की शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई है जिसमें पैरा खिलाड़ियों की शक्ति को दर्शाया गया है।
 
वीडियो के खत्म होते ही ‘पैरा एयरपोर्ट’ के कर्मियों की तरह पोशाक में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया, जिसके बाद स्टेडियम के ऊपर आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा।
 
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स और जापान के सम्राट नारुहितो का स्टेडियम में स्वागत किया गया, जिसके बाद चार बार के ओलंपिक फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियन काओरी इको, और बचाव कार्यकर्ता ताकुमी अस्तानी सहित छह व्यक्ति जापान के ध्वज को मंच पर लेकर आये।
 
उद्घाटन समारोह में न्यूज़ीलैंड की टीम ने कोरोना वायरस की चिंता के कारण हिस्सा नहीं लिया जबकि स्पेन अपने पूरे दल के साथ उतरा। उद्घाटन समारोह कोरोना वायरस नियमों के तहत आयोजित हुआ। समारोह में केवल 75 लोगों ने ही परफॉर्म किया जबकि स्टेडियम कुछ सौ अधिकारियों को छोड़कर पूरी तरह खाली रहा। पैरालम्पिक 1964 के संस्करण के 57 साल बाद एक बार फिर टोक्यो में लौटे लेकिन यह दर्शकों के बिना आयोजित होंगे।
 
इन वैश्विक खेलों के इस सत्र में रिकॉर्ड 4403 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसका पिछला रिकॉर्ड 4328 खिलाड़ियों के भाग लेने का था जो रियो 2016 खेलों में बना था।
 
टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 2550 पुरुष और 1853 महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।पांच सितंबर तक चलने वाले इस खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 54 खिलाड़ी करेंगे जो देश का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है।
भारतीय टीम के आगमन पर पीएम मोदी ने बजाई तालियां
 
टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 के आज शाम हुए उद्घाटन समारोह में भाला फेंक एथलीट टेक चंद भारत के ध्वजवाहक बने। उन्होंने हाई-जंपर मरियप्पन थंगावेलु की जगह पर यह भूमिका निभायी। दरअसल रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन टोक्यो की उड़ान में एक काेरोना ​पॉजिटिव यात्री के निकट संपर्क में आने के बाद जापान सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार फिलहाल खेल गांव में क्वारंटीन में हैं। उद्घाटन समारोह के कुछ घंटे पहले ही यह निर्णय लिया गया।
<

Here they are #TeamIndia at the #OpeningCeremony of #Tokyo2020 #Paralympics pic.twitter.com/B5XdpfZkRw

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 24, 2021 >
भारतीय दल ईरान के बाद ओलंपिक स्टेडियम में प्रवेश करने वाला 17वां दल था। स्टेडियम में प्रवेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपियन्स के लिए तालियां बजाई जिसका वीडियो उनके ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दी थी।
<

Honourable Prime Minister @narendramodi cheering for #TeamIndia contingent while watching DD Sports.#Tokyo2020 | #Paralympics | #Praise4Para pic.twitter.com/WEwpMJhM5z

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 24, 2021 >
इससे पहले श्री मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना सन्देश में कहा, 'पैरालम्पिक खेल शुरू हो रहे हैं। मेरी भारतीय दल को शुभकामनाएं हैं। हमें उन सभी एथलीटों पर गर्व है जो टोक्यो पैरालम्पिक में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।' भारत के 54 एथलीट, तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन समेत 9 खेलों में भाग लेंगे।यह किसी भी पैरालंपिक में भारत द्वारा भेजी गई अब तक की सबसे बड़ी टीम है। सभी 54 एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं।
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पृथ्वी को पाताल में चले गए करियर को खींचने के लिए लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर

वेंकटेश को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया: ब्रावो

10 साल पहले आज ही सिर पर गेंद लगने से फिल ह्यूज का हुआ था निधन, जानें कैसे

पाक में बढ़ रहे उपद्रव के कारण श्रीलंका की टीम ने बीच में ही छोड़ा दौरा (Video)

IPL Mega Auction में नहीं खरीदने पर शाहरुख खान की टीम पर भड़की नितीश राणा की पत्नी