युवा फुटबॉलरों पर भविष्य की भारी जिम्मेदारी : नरेन्द्र मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (19:12 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फीफा अंडर-17 विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय फुटबॉल टीम से शुक्रवार को यहां मुलाकात की और उन्होंने इन युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उनके कंधों पर भविष्य की भारी जिम्मेदारी है। 
 
प्रधानमंत्री ने पहली बार भारत की मेजबानी में हुए फीफा विश्वकप में हिस्सा लेने वाली अंडर-17 टीम को प्रधानमंत्री कार्यालय में आमंत्रित किया था। यह टीम एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप क्वालिफायर्स में हिस्सा लेकर सऊदी अरब से लौटी है।
 
 
मोदी ने कहा, मैंने व्यक्तिगत रूप से इस मुलाकात के लिए कहा था क्योंकि मैंने आप सभी के अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत देखी है। आपके प्रदर्शन के बाद लोगों ने आपको जानना शुरु कर दिया है और आपके कंधों पर एक भारी जिम्मेदारी आ गई है।
 
 
प्रधानमंत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्साह और खेल भावना से खेला जो सफलता की पहली सीढ़ी है। भारत को अपनी मेजबानी में हुई इस टूर्नामेंट में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम ने अपने जुझारू खेल से सभी का दिल जीत लिया था।
 
मोदी ने कहा, खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के परिणाम से नहीं घबराना चाहिए और इससे सीख लेनी चाहिए। आप सभी एक साथ टीम के रूप में खेलते रहे तो आप खुद को आने वाले वर्षों में प्रोफेशनल खिलाड़ी के रुप में स्थापित कर लेंगे।
 
 
अंडर17 विश्वकप भविष्य के लिए एक तैयारी था। मैं उम्मीद करता हूं कि आप एक टीम के रूप में बने रहेंगे और 5-7 वर्षों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को और गौरव प्रदान करेंगे।
 
उन्होंने कहा, खेलों के बिना कोई जीवन नहीं है। फुटबॉल एक जबर्दस्त खेल है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।" उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों में विश्वास पैदा कर भारत फुटबॉल के क्षेत्र में काफी कुछ हासिल कर सकता है।
 
 
प्रधानमंत्री 6 अक्टूबर को टूर्नामेंट के उद्घाटन में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर विश्वकप आयोजन की सराहना की थी और साथ इस बात पर अफसोस जताया था कि वह 6 अक्टूबर को उद्घाटन के समय मौजूद नहीं हो सके और प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल सके।
 
 
मोदी ने कोलंबिया के खिलाफ दूसरे मैच में जैक्सन की गोल की जमकर सराहना करते हुए कहा," हमारे लिए यह गोल जश्न मनाने का सबसे बड़ा कारण था। जैक्सन ने जब यह गोल किया तो पूरे देश ने इस गोल की खुशी महसूस की थी।"
 
फीफा अंडर 17 भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट के दौरान मैदान के अंदर और बाहर के अनुभवों को श्री मोदी के साथ साझा किया। इस अवसर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख