राष्ट्रीय सबजूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस स्पर्धा के लिए मध्यप्रदेश की टीमें घोषित

Webdunia
रविवार, 16 दिसंबर 2018 (21:35 IST)
इन्दौर। चंडीगढ़ में 18 से 23 दिसम्बर 2018 तक खेली जाने वाली 80 वीं सबजूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली म.प्र. की टीमों की घोषणा कर दी गई है। इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश का 19 सदस्यीय दल स्पर्धा में भाग लेगा।
 
 
म.प्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि संगठन के चेयरमैन ओम सोनी की अध्यक्षता में प्रमोद गंगराड़े, रिंकू आचार्य, गौरव पटेल एवं आर.सी. मौर्या की चयन समिति ने तीन राज्य रैंकिंग स्पर्धाओं तथा राज्य स्पर्धा में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया। 
 
म.प्र. टीम 16 दिसम्बर को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई है। इसके पूर्व म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, सचिव शरद गोयल तथा प्रमोद गंगराड़े की उपस्थिति में म.प्र. खेल एवं युवक कल्याण विभाग, स्टेग इंटरनेशनल तथा जी.के.आय. के द्वारा प्रायोजित किट खिलाड़ियों को प्रदान की गई।
 
मध्यप्रदेश की सबजूनियर एवं कैडेट टीमें इस प्रकार है :- सबजूनियर बालक- अंश गोयल, कार्तिकेय कौशिक, प्रियांशु बसेर, अविराज पाराशर। सबजूनियर बालिका- सार्वी बिस्ट, लक्ष्या बियानी, पूर्वांशी कोटिया, जानवी नाडकर। कैडेट बालक- दुबे, मानस उखाले, रिदम गढ़ा, विशेष रस्तोगी। कैडेट बालिका- स्प्रिहा पाण्डे, भाग्यश्री दवे, अनन्या महाजन, निवा पाटोदी। प्रबंधक- संजय मिश्रा। प्रशिक्षक-गगन चंद्रावत, नीलेश परदेसी। 
 
अभय प्रशाल में जारी टीमों के प्रशिक्षण शिविर में पूर्व राष्ट्रीय विजेता रिंकु आचार्य ने खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख