जादूगर नेमार के दम पर बार्सिलोना जीता

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (08:37 IST)
बार्सिलोना। करिश्माई स्ट्राइकर बाजील के नेमार के जबर्दस्त प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने विलारियाल को प्रीमिया डिवीजन फुटबॉल में 4-1 से पीट दिया जबकि रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा को 4-0 से हराकर 5 वर्षों में पहले लीग खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए। 
 
चैंपियन बार्सा और रियाल मैड्रिड के अब 1 बराबर 84 अंक हो गए हैं लेकिन आमने-सामने के मुकाबलों में बेहतर रिकॉर्ड के कारण बार्सा तालिका में चोटी पर है। रियाल के पास बार्सा के मुकाबले 1 मैच कम है। रियाल यदि शेष 3 मैचों से 7 अंक लेने में कामयाब हो जाता है तो 2012 के बाद यह उसका पहला घरेलू खिताब होगा।
 
बार्सा की जीत में नेमार और साथी स्टार खिलाड़ियों लियोनल मैसी और लुईस सुआरेज ने जबरदस्त तालमेल के साथ प्रदर्शन किया। बार्सा ने नोऊ कैंप में खेले गए इस मुकाबले में 21वें मिनट में बढ़त बना ली, जब नेमार ने मैसी के पास को गोल में पहुंचा दिया।
 
मैसी ने इसके बाद 2 गोल दागकर सभी प्रतियोगिताओं में अपने गोलों की संख्या 51 पहंचा दी लेकिन इस मैच के असली जादूगर रहे नेमार जिन्होंने हर मूव में अपना योगदान दिया। टीम का चौथा गोल सुआरेज ने किया और विलारियाल को लीग की उसकी सबसे बड़ी हार का स्वाद चखाया। विलारियल का एकमात्र गोल सैड्रिक बकांबू ने किया।
 
बार्सा के कोच लुईस एनरिक ने मैच के बाद कहा कि हर फुटबॉल प्रशंसक को नेमार के खेल की सराहना करनी होगी, जो बेहद खूबसूरत और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हैं। उनके खेल को देखना ही एक अलग अहसास है।
 
उधर रियाल मैड्रिड की ग्रेनाडा के खिलाफ 4-0 की जीत में जेम्स रोड्रिग्ज ने तीसरे ही मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी और फिर 11वें मिनट में टीम का दूसरा गोल दाग दिया। अल्वारो मोराता ने 30वें और 35वें मिनट में गोल कर रियाल को 4-0 से आगे कर दिया। रियाल ने अपनी इस बढ़त को अंत तक कायम रखा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख