जादूगर नेमार के दम पर बार्सिलोना जीता

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (08:37 IST)
बार्सिलोना। करिश्माई स्ट्राइकर बाजील के नेमार के जबर्दस्त प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने विलारियाल को प्रीमिया डिवीजन फुटबॉल में 4-1 से पीट दिया जबकि रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा को 4-0 से हराकर 5 वर्षों में पहले लीग खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए। 
 
चैंपियन बार्सा और रियाल मैड्रिड के अब 1 बराबर 84 अंक हो गए हैं लेकिन आमने-सामने के मुकाबलों में बेहतर रिकॉर्ड के कारण बार्सा तालिका में चोटी पर है। रियाल के पास बार्सा के मुकाबले 1 मैच कम है। रियाल यदि शेष 3 मैचों से 7 अंक लेने में कामयाब हो जाता है तो 2012 के बाद यह उसका पहला घरेलू खिताब होगा।
 
बार्सा की जीत में नेमार और साथी स्टार खिलाड़ियों लियोनल मैसी और लुईस सुआरेज ने जबरदस्त तालमेल के साथ प्रदर्शन किया। बार्सा ने नोऊ कैंप में खेले गए इस मुकाबले में 21वें मिनट में बढ़त बना ली, जब नेमार ने मैसी के पास को गोल में पहुंचा दिया।
 
मैसी ने इसके बाद 2 गोल दागकर सभी प्रतियोगिताओं में अपने गोलों की संख्या 51 पहंचा दी लेकिन इस मैच के असली जादूगर रहे नेमार जिन्होंने हर मूव में अपना योगदान दिया। टीम का चौथा गोल सुआरेज ने किया और विलारियाल को लीग की उसकी सबसे बड़ी हार का स्वाद चखाया। विलारियल का एकमात्र गोल सैड्रिक बकांबू ने किया।
 
बार्सा के कोच लुईस एनरिक ने मैच के बाद कहा कि हर फुटबॉल प्रशंसक को नेमार के खेल की सराहना करनी होगी, जो बेहद खूबसूरत और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हैं। उनके खेल को देखना ही एक अलग अहसास है।
 
उधर रियाल मैड्रिड की ग्रेनाडा के खिलाफ 4-0 की जीत में जेम्स रोड्रिग्ज ने तीसरे ही मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी और फिर 11वें मिनट में टीम का दूसरा गोल दाग दिया। अल्वारो मोराता ने 30वें और 35वें मिनट में गोल कर रियाल को 4-0 से आगे कर दिया। रियाल ने अपनी इस बढ़त को अंत तक कायम रखा। (वार्ता)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

अगला लेख