नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका मियामी ओपन के तीसरे दौर में

Webdunia
शनिवार, 23 मार्च 2019 (16:50 IST)
मियामी। सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इंडियन वेल्स की निराशा को पीछे छोड़ते हुए एटीपी-डब्ल्यूटीए मियामी ओपन में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिच पर 7-6, 6-2 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका के अलावा 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं।

हालांकि दिन का उलटफेर इंडियन वेल्स मास्टर्स के विजेता डोमिनिक थिएम के हारने से हुआ। उन्हें पोलैंड के 22 साल के हुबर्ट हुर्कास्ज से 4-6, 4-6 से हार मिली। केई निशिकोरी को भी निराशा हाथ लगी जो सर्बिया के दुसान लाजोविच से पराजित हो गए।

जबकि मौजूदा चैंपियन जान इस्नर ने इटली के क्वालीफायर लोरेंजो सोनेगो को 7-6, 7-6 से मात दी। ओसाका ने यानिना विकमायेर को 6-0, 6-7, 6-1 से शिकस्त दी, जबकि सेरेना ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-3, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख